विकसित भारत के निर्माण में शिक्षा, नवाचार और महिला सशक्तिकरण की अहम भूमिका : रजनी तिवारी
![]()
लखनऊ। "विकसित भारत विविध आयाम" विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, लखनऊ में किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. रजनी तिवारी ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
अपने उद्घाटन भाषण में मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शिक्षा, नवाचार, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक विकास जैसे आयामों को समानांतर रूप से सशक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश की अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जो योगी सरकार की दूरदर्शी नीतियों और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, रोज़गारपरक पाठ्यक्रमों और युवाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दे रही है।
विचारों की विविधता: विशेषज्ञों ने रखे महत्वपूर्ण विचार
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. वीना राय, प्राचार्या, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने भारत की विकास यात्रा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री ने नारी सशक्तिकरण को "विकसित भारत की नींव" बताया और विश्वास व्यक्त किया कि यदि सही दिशा में प्रयास हों तो यह लक्ष्य 2047 से पूर्व भी हासिल किया जा सकता है।
तकनीकी सत्रों में देशभर के शिक्षाविदों की भागीदारी
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने संगोष्ठी के उद्देश्यों की व्याख्या करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल शैक्षिक संवाद को बल देता है बल्कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा जगत की भूमिका को भी रेखांकित करता है।संगोष्ठी के तकनीकी सत्रों में देशभर से आए शिक्षाविदों, शोधार्थियों ने राजनीति, साहित्य, विज्ञान, कला और अर्थव्यवस्था जैसे विविध विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए।
सत्रों का संचालन क्रमशः डॉ. मोनिका अवस्थी (ऑनलाइन) और प्रो. श्वेता तिवारी (ऑफलाइन) द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता प्रो. मनोज पाण्डेय, प्रो. मंजुला यादव और डॉ. ऋतु तिवारी ने की।
* समापन सत्र में युवाओं को नवाचार की राह पर चलने का संदेश
समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. अनिल त्रिगुणायत ने युवाओं को सरकारी नौकरियों की सीमाओं से आगे सोचने और नवाचार, स्टार्टअप तथा कौशल विकास के क्षेत्र में नए अवसर तलाशने का आह्वान किया।
Apr 23 2025, 10:18