लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का पुनर्गठन, अब 5 जोन, 16 सर्किल और 54 थाने होंगे संचालित
![]()
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के पुनर्गठन के बाद, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का नया ढांचा तैयार कर दिया गया है। अब लखनऊ कमिश्नरेट में कुल 5 जोन, 16 सर्किल, और 54 थाने प्रभावी रूप से संचालित किए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के अनुमोदन के पश्चात यह नया पुनर्गठन तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
क्या हुआ है नया, अब थानों की संख्या हुई 54
4 नवम्बर 2022 को लखनऊ नगर और ग्रामीण का एकीकरण करते हुए कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई थी। तब कमिश्नरेट लखनऊ को 5 जोन 16 सर्किल व 52 थानों में सचालित किया जा रहा था। अब थानों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। चूंकि महिगवां थाना जोड़ा गया और साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट में लाया गया। अब पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ अब 5 जोनों, 16 सर्किलों और 54 थानों के नए स्ट्रक्चर में कार्य करेगा।
नई व्यवस्था में जोनवार थानों का वितरण
-पश्चिमी जोन में आने वाला थाना चौक, ठाकुरगंज, वजीरगंज, सआदतगंज, बाजार खाला, तालकटोरा, कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका, काकोरी, दुबग्गा, पारा।
-मध्य जोन में आने वाला थाना हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतमपल्ली, महिला थाना प्रथम, कैण्ट, आलमबाग, आशियाना, मानकनगर, महानगर, हसनगंज,मदेयगंज।
-उत्तरी जोन में आने वाला थाना मड़ियांव, अलीगंज, जानकीपुरम, मलिहाबाद,माल,रहीमाबाद, इटौंजा, बीकेटी, सैरपुर, महिगवां, महिला थाना द्वितीय।
-पूर्वी जाेन में आने वाला थाना गाजीपुर , गुडम्बा, विकासनगर, इंदिरानगर, गोमतीननगर, साइबर क्राइम थाना, गोमतीनगर विस्तार, विभूतिखण्ड, चिनहट, बीबीडी।
- दक्षिणी जाेन में आने वाला थाना मोहनलालगंज, नगराम, निगोहा, गोसाईगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई, कृष्णानगर, सरोजनीनगर, बंथरा, बिजनौर ।
Apr 21 2025, 10:36