नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की लड़की
![]()
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आरोपी हिमांशु को जैन मंदिर के पास से गिरफ्तार किया और पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।
बहला फुसलाकर नाबालिग को भगा ले गया था युवक
पूरा मामला 15 अप्रैल को सामने आया, जब पीड़िता के पिता ने थाना गाजीपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी को हिमांशु नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पिता की तहरीर के आधार पर गाजीपुर थाने में मामला संख्या 126/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम गठित कर खोजबीन शुरू की। सर्विलांस और स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से जांच आगे बढ़ाई गई, जिससे पता चला कि आरोपी हिमांशु पुत्र परशुराम, जो लखनऊ के समौद्दीपुर का निवासी है, का स्थायी पता सीतापुर के लालपुर गांव में है।
पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक और युवती जैन मंदिर के पास संदिग्ध हालत में खड़े हैं और घबराए हुए दिख रहे हैं। तुरंत हरकत में आई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें चारों ओर से घेर लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम हिमांशु बताया और लड़की की पहचान गुमशुदा नाबालिग के रूप में हुई।पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही पुलिस
वहीं, पीड़िता को महिला आरक्षी की निगरानी में सुरक्षित रखा गया और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अन्य जिलों से आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।यह त्वरित और सफल कार्रवाई कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की सजगता को दर्शाती है, जिससे समाज में एक मजबूत संदेश गया है कि बच्चों के प्रति किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Apr 20 2025, 12:29