/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *मरीजों के साथ किया जाए अच्छा व्यवहार: सीएमओ* Gorakhpur
*मरीजों के साथ किया जाए अच्छा व्यवहार: सीएमओ*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने शुक्रवार को तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) भटहट, चरगांवा और पिपरौली का निरीक्षण किया।साथ ही अस्पताल में मरीजों से चिकित्सकों के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं बाहर से दवाई ना लिखने को लेकर दिशा-निर्देश दिया।

सीएमओ डॉ राजेश झा सबसे पहले सीएचसी भटहट पहुंचे। अस्पताल परिसर, प्रसव कक्ष, लैब कक्ष का हाल जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिया सीएमओ ने सीएचसी पर मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और मरीजों-तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में हाल जाना। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ को मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करने और किसी भी आवश्यकता पर तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद सीएमओ सीएचसी चरगांवा पहुंचे। वहां उन्होंने सीएचसी के प्रसव कक्ष, स्टोर रूम, दवा कक्ष, वार्ड का हाल जाना और संतुष्ट दिखे । इसके बाद शौचालय की साफ सफाई व ओपीडी में आए मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेकर प्रसव वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने मरीजों से विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया ।

इसी क्रम में सीएमओ सीएचसी पिपरौली पहुंचे। वहां भी उन्होंने प्रसव कक्ष, स्टोर रूम, दवा कक्ष, वार्ड, डेंटल कक्ष का हाल जाना और जरूरी जानकारी लिया। औषधि भंडार में दवाओं की उपलब्धता, लैब में हो रही जांच के बारे में जाना। सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक और उपस्थित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि लोगों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास जगाना बहुत आवश्यक है । इसके लिए जरूरी है कि एक तो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हो और दूसरा उनके साथ स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार सरल और दोस्ताना हो। उन्हें यह विश्वास हो कि सीएचसी पर उनकी स्वास्थ्य समस्या का निदान हो जायेगा और उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जायेगा।

इस दौरान एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्विनी चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट से अच्छा बनाएं, संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी-बृजेश पाठक

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गाजर वंशमन गांव में एक मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सबेरे 11 बजे गांव में बने हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरे हेलीपैड के पास मौजूद दर्जनों भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने बुके भेंट देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दयाशंकर राम त्रिपाठी के आवास पर पहुंचे जहां लगभग आधे घंटे तक रूकने के बाद उनका काफिला निकट स्थित सीएचसी हरनहीं पहुंचा।

सीएचसी में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की और जिले में संचालित सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की बैठक में मौजूद एडी हेल्थ डाॅ.जयंत कुमार,क्षय रोग चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए.के.वर्मा, डिप्टी सीएमओ एस.के.मिश्रा, अनिल सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डाॅ.गगन, डाॅ.कंचन श्रीवास्तव, एनएचएम के जिला प्रबंधक डाॅ.पंकज आनंद, डाॅ.गणेश यादव एमओआईसी डॉ.प्रदीप तिवारी से डिप्टी सीएम कभी नर्म तो कभी गर्म अंदाज में अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध इलाज की सुविधाओं की समीक्षा की गई है। अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामप्रधानों से संपर्क करें और हर 15 दिनों बैठक करें ग्रामप्रधानों के घर जाएं उन्हें जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजने के लिए प्रेरित करें।प्रसव सेवा और टीकाकरण सिर्फ सरकारी अस्पतालों में कराने की व्यवस्था करें। चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ डॉ.राकेश कुमार झा से कहा कि यदि कोई सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिलें तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने अधिकांश बंद चल रहे उसवां बाबू गांव की सरकारी सीएचसी को चालू कराने और इमरजेंसी सेवाओं को शुरू कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी सीएचसी में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराएं। हरनहीं सीएचसी में कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है सभी अस्पतालों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए तथा इलाज के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों से नर्मी से पेश आएं उनके बैठने और संबंधित डॉक्टर के पास पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दें।

सीएचसी में पहुंचते ही उन्होंने सभी ओपीडी कक्ष में पहुंचकर वहां मौजूद डॉक्टर से मरीजों और उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मौजूद मरीजों से उनके इलाज तथा अस्पताल में दवाएं मिलती हैं या नहीं तथा उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। डिप्टी सीएम को बताया गया कि सीएचसी 11 बजे खुलती है और 2 बजे ओपीडी के बाद बंद हो जाती है,जिस पर उन्होंने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों को पूरे समय उपलब्ध रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं साथ ही सीएचसी के औचक निरीक्षण की चेतावनी देते हुए कहा कि हम बिना बताए फिर आएंगे।

इससे पूर्व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज सबेरे 11 बजे गाजर वंशमन गांव में बने हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरे जहां पहले से मौजूद दर्जनों भाजपा नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वहां से 11.13 बजे दयाशंकर तिवारी के घर पहुंचे उनके चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया, स्वास्थ्य का हाल पूछा तथा दोनों बच्चों जिनका यज्ञोपवीत हुआ युगांक त्रिपाठी और श्रीकर शुक्ल को आशीर्वाद दिया। आचार्य पवन त्रिपाठी और हरिकेश राम त्रिपाठी से औपचारिक बातचीत की लगभग आधे घंटे तक रूकने के बाद सीएचसी रवाना हुए।

इस दौरान स्थानीय विधायक श्रीराम चौहान, पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, पूजा सिंह, कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे, विकास सिंह, विनोद पांडेय, धरणीधर राम त्रिपाठी,अतुल, छोटेलाल,राजाराम कन्नौजिया, बाबूलाल पांडेय, बीडीओ रमेश शुक्ला,एडीओ पंचायत राजीव दूबे, सहित दर्जनों की संख्या में ब्लॉक के कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शुल्क वृद्धि के विरोध में अभाविप ने कुलपति को दिया 5 सूत्री ज्ञापन

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में हो रहे बैक पेपर फॉर्म, परीक्षा फार्म, टी.सी, माइगरेशन जैसे अन्य विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय में दिये जाने वाले शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में गुरुवार को अपना 5 सूत्री ज्ञापन कुलपति को सौंपा और शुल्क वृद्धि का विरोध किया तथा इस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से कम करने कि मांग की।

दी.द.उ गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के पंजीकरण, परीक्षा फार्म, बैक पेपर, अंकपत्र तथा उपाधि के संशोधन हेतु विलम्ब शुल्क तथा ट्रांसफर सिर्टिफिकेट (टी.सी ), माईग्रेशन तथा प्रोविजनल हेतु निर्धारण शुल्क की समिति बैठक में विद्यार्थियों द्वारा देय इन सभी शुल्क में दोगुना वृद्धि का प्रस्ताव पारित। इसके उपरांत जो टी.सी, माईग्रेशन और प्रोविजनल देय शुल्क विद्यार्थियों के लिए 200 रुपय था उसमें 150 % की वृद्धि कर 500 रुपय कर दिया गया,वर्तमान तक बैक पेपर का फार्म भरते समय प्रति छात्र सैमेस्टर मात्र 500 रुपय शुल्क लिया जाता था उसमें वृद्धि कर प्रति छात्र प्रति पेपर 500 रुपय का फरमान इस समिति बैठक में पारित किया गया।विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अब पंजीकरण विलम्ब शुल्क के रूप में 500 रुपय प्रति छात्र तथा दूसरे अवसर पर इसमें 100 प्रतिशत की वृद्धि कर 1000 रुपय व तीसरे अवसर पर 1500 रुपय प्रति छात्र लिया जायेगा। ऐसा ही फरमान परीक्षा फार्म भरने में विलम्ब होने पर परीक्षा के एक सप्ताह पहले तक 1000 रुपय उसके बाद की विशेष परिस्थिति में कुलपति के आदेश पर प्रति छात्र 5000 रुपय विलम्ब शुल्क के रूप में लिया जा सकेगा। ऐसे ही विद्यार्थियों हेतु इस फरमान में वर्ष 2013 से पूर्व की उपाधि में संशोधन के लिए 2000 रुपय प्रति उपाधि संशोधन तथा वर्ष 2013 तथा उसके बाद से उपाधियों में संशोधन हेतु छात्र / छात्राओं को 500 रुपय प्रति उपाधि संशोधन देय होगा। इस बेतहाशा व विचारहिन शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में आज अभाविप विश्वविद्यालय इकाई द्वारा इस निर्णय को विद्यार्थियों के हित में तत्काल प्रभाव से वापस लेने तथा जिन देय शुल्क की वृद्धि अत्यावश्यक हो उसमें 25 % से ज्यादा वृद्धि पूर्णतः अनुचित होगी की मांगो को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन कुलपति को सौंपा।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा की छात्र पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और इस तरह की शुल्क वृद्धि अनुचित और छात्र विरोधी है। गोरखपुर विश्वविद्यालय के अधिकांश मेधावी विद्यार्थी निम्न स्तर परिवार से आते हैं, इस प्रकार के दिशाहीन व विचारहिन शुल्क वृद्धि उन पर अतरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम करेगी जिसका विद्यर्थी परिषद विरोध करती है।

अभाविप गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा की शिक्षा सभी के लिए सुलभ और किफायती होनी चाहिए।बढ़ी हुई फीस ने विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रभावित किया है, विद्यार्थी परिषद ने हमेशा छात्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करता रहेगा।

अभाविप गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई मंत्री निखिल राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का भविष्य संकट में है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के हितों की अनदेखी कर रहा है और शिक्षा के नाम पर एक बड़ी लूट मचाई जा रही है। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं की तत्काल इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए।

उक्त अवसर पर प्रांत सह मंत्री अर्पित कसौधन, निखिल गुप्ता, ओंकार मिश्रा, महानगर मंत्री शुभम गोविन्द राव, दीपक पांडेय, अभिषेक मौर्या, किशन मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

हिन्दू मुस्लिम एकता का मरकज़ बाबा मुबारक खां शहीद का आस्ताना

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की ईदगाह पर हर साल की तरह इस साल भी मेला लगने जा रहा है । नार्मल रोड स्थित हिंदू मुस्लिम एकता का मरकज़ दरगाह मुबारक खां शहीद के उर्स/मेला के मौके पर तीन दिवसीय उर्स/मेला 25, 26 व 27 अप्रैल 2025 को पूरे अदबो एहतराम के साथ मनाया जाएगा ।

उर्स में देश व प्रदेश के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं।

हर साल की तरह इस साल भी उर्स पर घोष कंपनी स्थित इरशाद बग्गी के वहां से सरकारी चादर निकलेगी। 26 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे घोष कंपनी स्थित इरशाद बग्गी के यहां से सरकारी चादर घोष कंपनी नखास रोड , खूनीपुर चौराहा, चौराया गोला एक मिनारा मस्जिद बक्शीपुर से नखास चौक, रेती चौक ,घंटाघर, पांडेहाता होते हुए तुर्कमानपुर सुल्तान खान की मस्जिद से दरगाह मुबारक खां शहीद आस्ताने पर पहुंचकर संपन्न होगा।

यूएनओ के राजदूत हाजी सैयद सलमान चिश्ती अमन और शांति का लेकर आ रहे हैं पैगाम

उर्स/मेला के मौके पर विश्व विख्यात अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन व चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती साहब का गोरखपुर में आगमन हो रहा है जो देश और दुनिया में अमन व शांति का पैगाम दे रहे हैं । संयुक्त राष्ट्र (UNO) द्वारा सलमान साहब को शांति दूत बनाया गया है । सलमान साहब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूत के रूप में देश और दुनिया में अमन, शांति व आपसी भाईचारा कायम करने की दिशा में देश और विदेश का लगातार भ्रमण कर रहे है अब तक वह 100 से ज्यादा देशों में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हम लोगों की इच्छा है कि अपने शहर गोरखपुर में आ रहे हाजी सलमान चिश्ती साहब के सामने सीएम सिटी की बेहतर तस्वीर पेश की जाए, जिससे गुरु गोरक्षनाथ जी की आध्यात्मिक धरती से खूबसूरत यादों के साथ उनकी वापसी हो सके।

उर्स पर कव्वाली का होगा मुकाबला

सूफी संतो के सरजमी पर हजरत बाबा मुबारक खां शाहिद के तीन दिवसीय उर्स के मौके पर बेंगलुरु के मशहूर कव्वाल सलीम जावेद और कानपुर के शरीफ परवाज का मुकाबला 26 अप्रैल 2025 को होगा और 27 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के मशहूर कव्वाल सलीम जावेद का मुकाबला दिल्ली के छोटे उस्ताद अजमत आफताब वारसी से देखने को मिलेगा कव्वाली का शौक रखने वाले जायरीन दूरदराज से बड़ी संख्या में कव्वाली सुनने के लिए आते हैं और पूरी रात कव्वाली की महफिल सजी रहती है। उर्स के मौके पर मशहूर उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की ईदगाह पर हर साल की तरह इस साल भी मेला लगेगा जिसमें खाने-पीने के व्यंजनों के साथ बच्चों के लिए खिलौने झूला महिलाओं के लिए सिंगर का सामान भी इस मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगा।

इस मौके पर सैयद वसीम इकबाल शकील साईं हामिद अंसारी मोहम्मद वसीम हाजी खुर्शीद आलम,मोहम्मद अनीस एडवोकेट मौलाना तामीर अहमद अजीजी आदि लोग उपस्थित रहे।

इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती का 51 किलो फूलों की वर्षा कर करेगी स्वागत

गोरखपुर। इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने आज दरगाह मुबारक खाँ शहीद के तीन दीवासिये उर्स को लेकर मंडल आयुक्त अनिल ढींगड़ा से कार्ययालय पर मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा इरशाद ने कहा कि गोरखपुर की सरजमींन पर पहली बार अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन वा चिश्ती फाउंडेशन के चेयर मैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती दरगाह मुबारक ख़ाँ शहीद के उर्स मेले के मौके पर 26 अप्रैल को गोरखपुर पहुंचेंगे उनके स्वागत के लिये 51 किलो फूलों की वर्षा कर उनका इस्तकबाल किया जायेगा इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के सदस्य उनका जगह जगह इस्तकबाल किया जायेगा वह देश दुनिया मे अमन शांति का पैगाम दे रहे है। अमन शांति के संदेश को लेकर सूफी संतों की धरती पर आ रहे है।

दरगाह मुबारक खां शहीद का उर्स मेला 25 अप्रैल से शुरू होगा जो 27 अप्रैल को समाप्त होगा 26 अप्रैल को घोष कम्पनी से इरशाद बग्गी के आवास से सरकारी चादर बड़े ही अदबो ऐहतराम के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ दरगाह मुबारक खां शहीद के आस्ताने पर आकर सम्पन्न होगा यह जलूस लग भग 3 किलो मीटर का लम्बा होगा विरासत गलियारा के तहत चौड़ी करण का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। ऐसे में सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है। जलूस के रास्ते मे पड़ने वाले मलबे को 26 तारीख से पूर्व हटा दिया जाये और सुरक्षा का इन्तेजाम के सम्बंध में भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सैय्यद वसीम इकबाल शकील शाही एडवोकेट ज्युतेंद्र मिश्रा अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार हामिद अन्सारी अधिवक्ता मोहम्मदअनीस हाजी खुर्शीद आलम महफूज आलम महमूद अन्सारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

भाजपा नेता के मांगलिक कार्यक्रम में नामचीन हस्तियों का जमावड़ा

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी एवं मुंबई के उपाध्यक्ष तथा सिद्धीविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के पैतृक निवास गाजर नरसिंह गांव उनके भाई राकेश त्रिपाठी के पुत्र के यज्ञोपवीत संस्कार में देश की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा हो रहा है।

आयोजक हरिकेश राम त्रिपाठी ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में बटुक को आशीर्वाद देने के लिए गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। शासकीय प्रोटोकॉल के अनुसार यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरूवार को सबेरे 10.40 बजे गाजर नरसिंह गांव में हेलीपैड पर उतर कर 10.50 बजे दयाशंकर राम त्रिपाठी के निवास पर पहुंचेंगे लगभग 20 मिनट तक मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो कर 11.10 बजे हरनहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे 11.20 बजे से 12.20 बजे सीएचसी में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में बैठक करेंगे।

आयोजन में दिल्ली और मुंबई से पहुंचने वाली नामचीन हस्तियों में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, अंतरराष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास, भाजपा नेताओं और प्रवक्ताओं में प्रेम शुक्ला,आचार्य प्रमोद कृष्णन,

मनोज तिवारी, देवेन्द्र पाल सिंह, उपेंद्र राय, सचिन गुप्ता, मोहित कंबोज, सांसद रवि किशन सहित दर्जनों लोगों के आगमन की सूचना दी गई है।

सात साल में दोगुने से अधिक बढ़ी गोरखपुर की जीडीपी : डीएम

गोरखपुर, 16 अप्रैल। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की तरफ से बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना के साथ ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया के साथियों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर में जारी विकास के अनेकानेक कार्यों का सकारात्मक प्रभाव यहां की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर भी पड़ा है। बीते सात वर्षों में यहां की जीडीपी दोगुने से अधिक बढ़ चुकी है।

डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि 2017-18 में गोरखपुर की जीडीपी 22 हजार करोड़ रुपये थी जो 2023-24 तक 47 हजार करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर इस बात के लिए सौभाग्यशाली है कि यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है। यहां विकास और जनकल्याण के कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते साथ-आठ सालों में यहां 1500 किलोमीटर से अधिक का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। मीडिया और प्रशासन के बीच संबंधों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर की मीडिया ने सदैव सकारात्मक प्रहरी की भूमिका निभाई है। न सिर्फ मीडिया, बल्कि यहां की जनता ने भी हर फील्ड में प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है। गोरखपुर आज विकास के पैमाने पर निखर रहा है तो इसमें मीडिया और जनता दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाल के दिनों में बारिश से फसलों को हुए नुकसान से जुड़े एक सवाल पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सर्वे कराकर हर प्रभावित किसान को मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गोरखपुर की मीडिया ने एक सच्चे मित्र की भूमिका निभाई है। जिस तरह सच्चा मित्र गुण और दोषों, दोनों पर नजर रखता है उसी तरह यहां की मीडिया ने यदि कमियां उजागर की हैं तो अच्छे कार्यों पर लगातार प्रोत्साहित भी किया है। एसएसपी ने गोरखपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर किए गए कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की। बताया कि उनके ढाई लाख से अधिक के कार्यकाल में आपराधिक प्रवृत्ति के 350 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, करीब 300 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हुए। एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सेवा देते हुए वह सकारात्मक और सहयोगी विचारों से अमीर हुए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने कहा कि पात्र लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में गोरखपुर के पत्रकारों ने हमेशा ही सहयोग किया है। जनकल्याण की योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि पीएम आवास योजना के नए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे किया जा रहा है। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में तीनों अधिकारियों का परिचय और स्वागत संबोधन गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र, संचालन महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी ने किया।

वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, पुस्तक और एकल पुष्प देकर अभ्यागतों का अभिनंदन किया।आयोजन में प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पांडेय, विवेक कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य राकेश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष एसपी सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश राय, अजीत यादव, कुंदन उपाध्याय, ब्रजेन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री धीरज श्रीवास्तव, ओंकार धर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकारगण अश्वनी प्रधान, कमलेश सिंह, मुकेश पांडेय, राज श्रीवास्तव, अमित सिंह मोनू, गजेंद्र त्रिपाठी, रामगोपाल द्विवेदी, राजेश पांडेय, आशुतोष मिश्रा, विवेक पांडेय, उमेश पाठक, सतीश पांडेय, संगम दूबे, आनंद चौधरी, कंचन त्रिपाठी, राजवीर यादव, संजय पांडेय, वेद प्रकाश, अभिनव चतुर्वेदी, जगवीर गुप्ता, अर्शद जमाल, आलोक, विवेक अस्थाना, जितेंद्र पांडेय, अरुण मुन्ना, राम मनोहर त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, विश्वमित्र भट्ट, हरेंद्र दूबे, अखिलेश पांडेय, जेपी दूबे, सुभाष गुप्ता, मोहर्रम अली, रशाद लारी, फैयाज अहमद, अजय मोदनवाल, कैलाश मिश्रा, बीडी शुक्ला, मुकेश पांडेय, मुर्तजा रहमानी, अनवर अली, रवि गुप्ता, आयुष द्विवेदी, संदीप तिवारी, इरफान, तनवीर अहमद आजाद, रजनीश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, आशीष भट्ट, हरिकेश सिंह, रेवती रमण भंडारी, जावेद खान, अंकित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, मुकेश उपाध्याय, राजेश पांडेय ,अजीत सिंह, उमेश मिश्रा, लतीफ, अजीत यादव, जितेंद्र यादव, बालमुकुंद निषाद, डीके गुप्ता, राजेश सोनकर, रामशरण मणि, आलोक श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, नरिसंह प्रजापति, शिशिर श्रीवास्तव, सैयद राजू, पुनीत श्रीवास्तव, अमित कुमार, सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों की सहभागिता रही।

नाबालिग लड़की से संबंध बना रहे युवक के खिलाफ केस

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी के एक गांव की निवासी अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के घर में घुस कर संबंध बना रहे पिछड़ी जाति के युवक को लड़की की मां ने देख लिया। मां के शोर मचाने पर युवक उसे धकेल कर भाग गया, पीड़िता ने अपनी मां के साथ बांसगांव थाने में पहुंच कर घटना की सूचना दी।

इस संदर्भ में थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

घर परिवार को नहीं, असली वैराग्य दुर्गुणों को छोड़ना है- प्रदीप मिश्र

खजनी गोरखपुर।संसार में लोग घर परिवार को छोड़कर सन्यासी बन कर वन में जा कर रहने को वैराग्य समझते हैं, जबकि ऐसा नहीं है वास्तविक वैराग्य तो ईर्ष्या, क्रोध, लोभ, मोह, कामनाएं, अहंकार, चोरी, चुगली आदि दुर्गुणों को छोड़ कर भगवान का नित्य स्मरण करने में है। संसार में रह कर अपने सभी सांसारिक दायित्वों का पूरी निष्ठा ईमानदारी और समर्पित भाव से निभाते हुए प्रभु के चरणों में प्रिती रखना ही इस मानव जीवन का असली वैराग्य है।

उक्त विचार श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के पहले दिन व्यास पीठ से अयोध्या से पधारे कथाव्यास आचार्य प्रदीप मिश्र ने व्यक्त किए। मंगलाचरण की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि चार वेदों में सिर्फ एक वेद का अध्ययन करने में 12 वर्ष तक नियमित ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए नित्य ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर कौपीन धारी बन कर भूमि पर शयन करते हुए साधक की भांति कठिन जीवन व्यतीत करना पड़ता है। इस प्रकार चारों वेदों का का अध्ययन करने में जीवन का उत्तरार्द्ध आ जाता है।इसी प्रकार महाभारत ग्रंथ में ही एक लाख 10 हजार श्लोक हैं। इसीलिए पंचम वेद के रूप में कृष्ण द्वैपायन व्यास ने द्वापर युग में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के रूप में संसार से विरक्ति के लिए हमें सुलभ कराया है। कहा कि संसार में कोई भी मनुष्य अपने ज्ञान के दंभ से ईश्वर की कृपा करूणा नहीं प्राप्त कर सकता, संसार की कोई व्यक्ति या वस्तु जीवन भर साथ नहीं देता किन्तु सिर्फ सहज निश्छल प्रेम भक्ति से ही जीव संसार में सब कुछ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने "भगवान" तथा "सच्चिदानंद" और त्रै तापों का विस्तार सहित वर्णन करते हुए जीवन में भक्ति और आध्यात्म का महत्व बताया।

सारगर्भित संगीतमय कथा में मंत्रमुग्ध श्रोताओं ने देर रात तक भागवत कथा का रसास्वादन किया तथा भक्ति भजनों की धुनों पर झूमते रहे। मुख्य यजमान रमापति राम त्रिपाठी, शोभावती त्रिपाठी सहित प्रसिद्ध तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, विजय नारायण त्रिपाठी, अमित, मनोज पटवा, मीरा शुक्ला, श्रीवृंदा त्रिपाठी, दिलीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और श्रोता मौजूद रहे।

प्रेम प्रसंग में छुब्ध युवक ने फंदे से लटक कर दी जान

खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी के डूमरघाट गांव के निवासी मंजीत 20 वर्ष पुत्र छोटेलाल निषाद ने आज सबेरे अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी।

मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर घर में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर तक दरवाजा न खुलने पर घर वालों ने कमरे में फंदे से लटका देखा तो सभी के होश उड़ गए।

सूचना मिलते ही महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार पेंट पालिश का काम करने वाला मंजीत बीते कुछ दिनों से गुमसुम रहता था, बताया जाता है कि किसी प्रेम प्रसंग में उलझे मंजीत का परिवार के लोगों से अनबन चल रही थी, गृहकलह से क्षुब्ध युवक ने अवसाद ग्रस्त हो कर आत्मघाती कदम उठा लिया।