नगर विकास विभाग के मंत्री ने 15.66 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन,सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई लोग रहे मौजूद
![]()
गया: बिहार सरकार के द्वारा आज गया शहरवासियों को बड़ी सौगात दी गई है। गया पहुंचे बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में 15 करोड़ 66 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार सिंह, मुकेश चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर नगर आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि शहर वासियों को बड़ी सौगात दी गई है. कुल 102 योजनाएं दी गई हैं. इन योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. नगर निगम के विभिन्न वार्डों में ये योजनाएं दी गई हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है और भी कई योजनाओं का लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा.
कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समग्र विकास हो रहा है. गया के विकास के लिए लगातार हमलोग तत्पर हैं और भी योजनाओं की सौगात भविष्य में मिलने वाली है, जिनका सीधा लाभ आम अवाम को मिलेगा.
गया से मनीष कुमार




गया : बिहार के गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला मरीज से डिस्चार्ज के नाम पर आठ हजार रुपए की मांग की गई। मरीज गुड़िया कुमारी, जो अपने पति के साथ नाक का ऑपरेशन करवाने अस्पताल आई थीं, ने यह आरोप अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया है।




Apr 17 2025, 09:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k