सात साल में दोगुने से अधिक बढ़ी गोरखपुर की जीडीपी : डीएम
गोरखपुर, 16 अप्रैल। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की तरफ से बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना के साथ ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया के साथियों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर में जारी विकास के अनेकानेक कार्यों का सकारात्मक प्रभाव यहां की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर भी पड़ा है। बीते सात वर्षों में यहां की जीडीपी दोगुने से अधिक बढ़ चुकी है।
डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि 2017-18 में गोरखपुर की जीडीपी 22 हजार करोड़ रुपये थी जो 2023-24 तक 47 हजार करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर इस बात के लिए सौभाग्यशाली है कि यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है। यहां विकास और जनकल्याण के कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते साथ-आठ सालों में यहां 1500 किलोमीटर से अधिक का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। मीडिया और प्रशासन के बीच संबंधों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर की मीडिया ने सदैव सकारात्मक प्रहरी की भूमिका निभाई है। न सिर्फ मीडिया, बल्कि यहां की जनता ने भी हर फील्ड में प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है। गोरखपुर आज विकास के पैमाने पर निखर रहा है तो इसमें मीडिया और जनता दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाल के दिनों में बारिश से फसलों को हुए नुकसान से जुड़े एक सवाल पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सर्वे कराकर हर प्रभावित किसान को मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गोरखपुर की मीडिया ने एक सच्चे मित्र की भूमिका निभाई है। जिस तरह सच्चा मित्र गुण और दोषों, दोनों पर नजर रखता है उसी तरह यहां की मीडिया ने यदि कमियां उजागर की हैं तो अच्छे कार्यों पर लगातार प्रोत्साहित भी किया है। एसएसपी ने गोरखपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर किए गए कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की। बताया कि उनके ढाई लाख से अधिक के कार्यकाल में आपराधिक प्रवृत्ति के 350 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, करीब 300 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हुए। एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सेवा देते हुए वह सकारात्मक और सहयोगी विचारों से अमीर हुए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने कहा कि पात्र लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में गोरखपुर के पत्रकारों ने हमेशा ही सहयोग किया है। जनकल्याण की योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि पीएम आवास योजना के नए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे किया जा रहा है। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में तीनों अधिकारियों का परिचय और स्वागत संबोधन गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र, संचालन महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी ने किया।
वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, पुस्तक और एकल पुष्प देकर अभ्यागतों का अभिनंदन किया।आयोजन में प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पांडेय, विवेक कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य राकेश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष एसपी सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश राय, अजीत यादव, कुंदन उपाध्याय, ब्रजेन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री धीरज श्रीवास्तव, ओंकार धर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकारगण अश्वनी प्रधान, कमलेश सिंह, मुकेश पांडेय, राज श्रीवास्तव, अमित सिंह मोनू, गजेंद्र त्रिपाठी, रामगोपाल द्विवेदी, राजेश पांडेय, आशुतोष मिश्रा, विवेक पांडेय, उमेश पाठक, सतीश पांडेय, संगम दूबे, आनंद चौधरी, कंचन त्रिपाठी, राजवीर यादव, संजय पांडेय, वेद प्रकाश, अभिनव चतुर्वेदी, जगवीर गुप्ता, अर्शद जमाल, आलोक, विवेक अस्थाना, जितेंद्र पांडेय, अरुण मुन्ना, राम मनोहर त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, विश्वमित्र भट्ट, हरेंद्र दूबे, अखिलेश पांडेय, जेपी दूबे, सुभाष गुप्ता, मोहर्रम अली, रशाद लारी, फैयाज अहमद, अजय मोदनवाल, कैलाश मिश्रा, बीडी शुक्ला, मुकेश पांडेय, मुर्तजा रहमानी, अनवर अली, रवि गुप्ता, आयुष द्विवेदी, संदीप तिवारी, इरफान, तनवीर अहमद आजाद, रजनीश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, आशीष भट्ट, हरिकेश सिंह, रेवती रमण भंडारी, जावेद खान, अंकित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, मुकेश उपाध्याय, राजेश पांडेय ,अजीत सिंह, उमेश मिश्रा, लतीफ, अजीत यादव, जितेंद्र यादव, बालमुकुंद निषाद, डीके गुप्ता, राजेश सोनकर, रामशरण मणि, आलोक श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, नरिसंह प्रजापति, शिशिर श्रीवास्तव, सैयद राजू, पुनीत श्रीवास्तव, अमित कुमार, सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों की सहभागिता रही।

Apr 16 2025, 19:30