भदोही में 10 करोड़ की लागत से बन रहा सियाकॉम्प्लेक्स:डीएम ने कहा- व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बीड़ा स्थित रजपुरा फेस-2 सिया कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 10 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर की ढलाई का शुभारंभ पूजा-अर्चन के साथ किया गया। कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर 22 दुकानें और प्रथम तल पर 29 दुकानें बनेंगी। द्वितीय तल पर सात हॉल और तृतीय फ्लोर पर पांच हॉल का निर्माण होगा। डीएम ने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स से क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
![]()
जिलाधिकारी ने ठेकेदार आर के अल्युमिनियम पीपुल को निर्देश दिए कि कार्य मानक गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने बीड़ा के अधिशासी अभियंता को कार्यों की निगरानी बढ़ाने को कहा।इस दौरान उप कार्यपालक अधिकारी अनीता देव, अधिशासी अभियंता आर डी भारती, जेई सिविल आदित्य यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Apr 16 2025, 17:27