सौ शय्या अस्पताल के बर्न वार्ड में मरहम पट्टी करने वाला कोई नहीं
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। करीब ढाई साल पहले औराई अग्निकांड के बाद सरपतहां स्थित सौ शय्या अस्पताल परिसर में 12 बेड का बर्न वार्ड बनाया गया । यहां अभी तक किसी भी स्वास्थ्यकर्मि की स्थायी तैनाती नहीं की गई है।मंगलवार को Street buzz News की टीम ने बर्न वार्ड की पड़ताल की। सुबह 11.40 बजे बर्न वार्ड बंद मिला। दरवाजा खोलकर देखने पर एक रूम में हेलमेट मिला। मौके पर एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिले।
यहां सर्जन समेत कुल 24 स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई गई है। दोपहर की शिफ्ट में आठ स्वास्थ्यकर्मियों ड्यूटी लगाई गई है। तीन शिफ्ट में एक एक सर्जन, आर्थो विशेषज्ञ की ड्यूटी है। इसके अलावा दो-दो नर्स, दो-दो वार्डबॉय, एक-एक स्वीपर की ड्यूटी है। सर्जन, आर्थो विशेषज्ञ ऑनकाल हैं। जरुरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जाता है। वार्ड में वार्ड बॉय और नर्स की मौजूदगी अनिवार्य है, लेकिन वार्ड में तैनात नर्स कागजों में ड्यूटी कर रही है। गर्मी बढ़ते ही बढ़ रही जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है।
रोज ही कही शाॅर्ट सर्किट, तो आग की चिंगारी से आग लग रही है। बीते एक महीने में आग लगने की 35 घटनाएं सामने आईं। इसमें 10 से 12 लोग झुलसे हैं। सीएमओ डॉ. एसके चक ने कहा कि बर्न वार्ड को अपडेट रखने का निर्देश है। चिकित्सकों को आनकॉल रखा गया है। स्टॉफ नर्सों की भी तैनाती है। अगर वे नहीं थे।इसकी जांच कराई जाएगी और उनसे जवाब मांगा जाएगा। वार्ड में संसाधनों के लिए पत्राचार हो रहा है।
Apr 15 2025, 17:45