*खरमास समाप्त, आज से बजेगी शहनाई, होंगे सभी मांगलिक कार्य*
अप्रैल से जून तक कुल 19 शादी - विवाह के मुहुर्त , तैयारी हो गई शुरू
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास रविवार शाम को समाप्त हो गया। 14 अप्रैल से मांगलिक कार्य की गूंज गूंजने लगेगी। इससे तीन महीने तक शहनाई बजने लगेगी। अप्रैल से जून तक कुल 19 शादी विवाह के मुहूर्त है। 14 मार्च से खरमास लगा था, जो वो समाप्त हुआ।
इसके बाद शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि मांगलिक कार्य शुरु हो गए। मीन राशि से भगवान सूर्य का मेष राशि में प्रवेश करते ही सूर्य की चाल बदल जाती है। इसके साथ खरमास का समापन होता है। सूर्य नवग्रहों में प्रमुख ग्रह हैं। 18 अप्रैल से शादी विवाह का मुहूर्त शुरु हो रहा है। लोग सहालग की तैयारी में दिन रात जुटे हैं। डुहिया भावसिंहपुर निवासी आचार्य दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि काशी से प्रकाशित श्रीमहावीर पंचाग के अनुसार मेष राशि की सूर्य संक्राति पर आने के बाद खरमास समाप्त हो गया।
सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर गए। 14 मार्च को खरमास लगा था। जो पूरे एक महीने तक चला। अब इसका समापन हो गया है। जैसे विवाह, गृह प्रवेश, नए दुकान का शुभारंभ, मुंडन, विद्यारंभ, नामांकरण, उपनयन, अन्नप्राशन संस्कार आदि शुभ कार्य होंगे।
19 विवाह के शुभ मुहूर्त
सुजातपुर निवासी आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि 18 अप्रैल से लेकर 19 जून तक कुल विवाह के 19 शुभ मुहूर्त मिलेंगे। अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 29, 30 और मई में 5, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 28 शादी विवाह के शुभ मुहूर्त है। इसी तरह जून में 1, 2, 4, 7, 8 विवाह की तिथि है। इस दिन वर, कन्या परिणय सूत्र में बंधेगे।
Apr 15 2025, 14:36