*मुंबई बंदरगाह की अग्नि दुर्घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि:भदोही में अग्निशमन स्मृति दिवस पर किया गया आयोजन, स्कूली बच्चों को किया जागरुक*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। फायर स्टेशन मुशीलाट पुर और औराई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्कीकेन जहाज में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को याद किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी औराई/ फायर सर्विस नरेश कुमार के नेतृत्व में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत आमजन को आग से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। क्षेत्राधिकारी फायर सर्विस ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वुडवर्ड पब्लिक स्कूल और लिटिल फ्लावर स्कूल खमरिया के छात्रों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश, लीडिंग फायर मैन कमलेश सिंह, दिवाकर मौर्य,राम समुझ यादव,चालक सोमारुराम फायर मैन ज्ञान सिंह, विवेक कुमार, बल्लू कन्नोजिया, विरेन्द्र कुमार यादव और दिनेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस और 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशामक सेवा सप्ताह मानया जाता है।
Apr 14 2025, 16:45