ऊंचाहार एनटीपीसी की तीन यूनिटें ठप, नौ राज्यों में बिजली संकट की आशंका
![]()
लखनऊ। रायबरेली स्थित ऊंचाहार एनटीपीसी विद्युत परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटों के अचानक ठप हो जाने से बिजली संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस परियोजना से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को बिजली आपूर्ति की जाती है। अचानक उत्पादन गिरने से इन राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है।
परियोजना की कुल छह यूनिटों में से तीन यूनिट- नंबर 3, 4 और 5—तकनीकी खामियों के चलते बंद हो गईं। यूनिट 3 को दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सूट ब्लोअर कपलिंग टूटने के कारण उसे तुरंत बंद करना पड़ा। यूनिट 4 के बॉयलर में रिसाव के चलते उसे भी आपात रूप से बंद किया गया। यूनिट 5 में ग्रिड में अर्थिंग की समस्या के कारण संचालन रोकना पड़ा।
- उत्पादन में गिरावट, इंजीनियरिंग टीमें जुटीं
एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट और एक यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता रखती है। फिलहाल यूनिट नंबर 1, 2 और 6 से कुल लगभग 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जबकि बाकी तीन यूनिटें बंद पड़ी हैं।
- एक यूनिट हुई बहाल, दो के जल्द शुरू होने की उम्मीद
परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने जानकारी दी कि यूनिट नंबर 4 में उत्पादन दोबारा शुरू कर दिया गया है, जबकि यूनिट 3 और 5 में आई तकनीकी गड़बड़ियों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये यूनिटें भी जल्द ही फिर से चालू हो जाएंगी।
- बिजली संकट की आहट
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो गर्मी के इस मौसम में इन नौ राज्यों में बिजली संकट गंभीर रूप ले सकता है। हालांकि एनटीपीसी प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आवश्यक मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और आपूर्ति सामान्य करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
Apr 14 2025, 10:02