पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन पऱिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने
गोण्डा। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में बने अत्याधुनिक जिम का फीटा काटकर उ़द्धाटन किया गया । सर्वप्रथम उन्होंने जिम में लगे उपकरणों को चेक कर जिम का शुभांरभ किया । इस आधुनिक जिम में चेस्ट प्रेस मशीन, लेग कर्ल/एक्सटेंशन, पुल डाउन मशीन, मल्टी फंक्शन स्टेशन, ट्रेडमिल , क्रॉस ट्रेनर और हाइपर एक्सटेंशन आदि जैसे अत्याधुनिक फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं । जिनसे कंधा, कमर, चेस्ट व पेट सहित पूरे शरीर की एक्सरसाइज की जा सकेगी । जिम का निर्माण पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कराया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बनाए रखने के लिए यह जिम पूरी तरह से वातानुकूलित वातावरण में बनाया गया है ।
जिम में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए एक प्रशिक्षित ट्रेनर की भी व्यवस्था की गयी है । इस जिम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बेहतर बनाना है। नियमित व्यायाम से न केवल तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से राहत मिलेंगी, बल्कि आत्मविश्वास और ऊर्जा स्तर में भी वृद्धि होगी । यह पहल फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में गोण्डा पुलिस का एक प्रभावशाली प्रयास है।
पुलिस अधीक्षक का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाएगा, बल्कि समाज में फिटनेस को लेकर सकारात्मक संदेश भी देगा । जिम में आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जो पुलिस कर्मियों के लिए 24 घंटे सुलभ रहेगी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायन पालीवाल, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।



Apr 13 2025, 17:21