*पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के भतीजे की बाइक दुर्घटना में मौत, दूसरा युवक घायल*
भदोही- औराई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के भतीजे की मौत हो गई। सहसेपुर निवासी 48 वर्षीय किरण कुमार उर्फ लल्लू मिश्रा अपने घर से औराई जा रहे थे। हादसे में बाड़ी बभनौटी निवासी 25 वर्षीय दीपक यादव भी घायल हो गए। दीपक एक एजेंसी में काम करते हैं। घटना उस समय हुई जब सड़क पर एक खच्चर आ गया। खच्चर को बचाने की कोशिश में दीपक की बाइक लल्लू मिश्रा की मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लल्लू मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल दीपक को सिर में चोट लगी। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों को एंबुलेंस से औराई ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लल्लू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। लल्लू मिश्रा दो भाइयों में छोटे थे और दो बेटों के पिता थे। बड़े बेटे राजू मिश्रा ब्लॉक प्रमुख के साथ रहते हैं। छोटे बेटे विशाल की शादी होने वाली थी।
लल्लू मिश्रा नए मकान का निर्माण करवा रहे थे और गृह प्रवेश की तैयारी में जुटे थे। वे तहसील पर चाय-पान की दुकान भी चलाते थे। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा सहित गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। कोतवाल अंजनी राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Apr 13 2025, 09:13