*भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में हुआ किसान पंचायत*
![]()
अयोध्या- चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग NH227B में ली जा रही है जमीनों का मुआवजा गजट रकवा से अधिक न लिया जाए और स्टांप ड्यूटी के हिसाब से जमीनों का मुआवजा दिया जाए। ये बातें भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने ग्राम तारापुर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एक भाव कृषि दर से जमीनों का अधिगहण /बैनामा करा रहा है जबकि जनपदीय मार्गों पर बाजारों में तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का अधिग्रहण किया जा रहा है कमर्शियल भूमियों का भी मुआवजा कृषि दर से दिया जा रहा है जो की उचित नहीं है तमाम किसानों का रकबा गजट में अंकित रकबा से अधिक लिया जा रहा है और मुआवजा केवल गजट रकबा का ही दिया जा रहा है जिसको संशोधित करके वास्तविक रकबे का मुआवजा दिया जाना आवश्यक है।
घनश्याम वर्मा ने कहा कि मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठित होकर भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का किसान आंख मूद कर बिना नफा- नुकसान देखें जमीनों का बैनामा कर रहा है जिसके कारण किसानों को सही मुआवजा नहीं मिल पा रहा किसानों को चाहिए कि अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखकर मजबूती से वार्ता करें, नेता दय ने कहा कि छुटा जानवरों से खेती बर्बाद हो रही है परंतु शासन प्रशासन फर्जी कार्यवाही करने का आश्वासन देता है वास्तविक रूप से खेती को बर्बाद करने7 खेती को चराने को बल देता है।
पंचायत को संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर, गब्बर गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष तारुन, मस्तराम वर्मा ब्लाक अध्यक्ष बीकापुर, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद अली, जगदीश यादव सती प्रसाद वर्मा, रविंद्र कुमार मौर्य ,विवेक पटेल ,उर्मिला निषाद, लीलावती, मंशाराम वर्मा ,कृपाराम वर्मा, देवता राम वर्मा, अशोक वर्मा, काली प्रसाद मौर्य, राम सहाय वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रामखेलावन जी राजस्व कर्मियों के साथ तथा थानाध्यक्ष तारुन पंचायत में पहुंचकर बिंदुवार समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
Apr 12 2025, 19:30