*तीसरे दिन ही अल्ट्रासाउंड कक्ष पर लटका ताला*
गोपीगंज सीएचसी: उद्घाटन के दो दिन बाद से ही नहीं चल रही अल्ट्रासाउंड मशीन
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में दो महीना पहले शुरू किया गया अल्ट्रासाउंड मशीन उद्धघाटन में दवा काउंटर एकदम पीछे बनाया गया है। कई मरीजों को दवा काउंटर की जानकारी ही नहीं हो पाती। दवा काउंटर का भवन इतना जर्जर हैं कि छह जाने का खतरा बना रहता है। हालांकि गर्मी के दिनों में मरीजों को डिहाइड्रेशन की समस्या न हो इसके लिए अस्पताल में 10 लीटर के डिब्बे में ओआरएस का घोल रखा हुआ है। स्वास्थ्य केंद्रों की पड़ताल की कड़ी में Street buzz News की टीम शनिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज सीएचसी पहुंचीं। ओपीडी में टीम ने देखा कि चार डाॅक्टर मरीज को देख रहे थे। लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटक रहा था। जिसकी शुरुआत दो महीने पहले ही की गई थी। अब यह केवल दो दिन चलने के बाद तीसरे दिन से ही बंद है। वहीं डेंगू, हीटवेव वार्ड में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इमरजेंसी में डॉ संतोष यादव तैनात मिले। इमरजेंसी भवन के मेन गेट पर ओआरएस काउंटर बनाया गया है। जहां एक 10 लीटर डिब्बे में ओआरएस का घोल बनाकर रखा गया है। पानी पीने के लिए फ्रीजर की भी व्यवस्था की गई है।
दवा काउंटर की व्यवस्था जल्द होगी। ओआरएस काउंटर पर ग्लास की भी व्यवस्था होगी। गंदे पानी के लिए अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। अल्ट्रासाउंड मशीन इंस्ट्राल हो गई है, जल्द ही शुरू होगी।
डॉ एसके चक सीएमओ भदोही
Apr 12 2025, 16:59