*बेमौसम बारिश से किसानों को भारी क्षति, मुआवजे की मांग*
![]()
खजनी गोरखपुर।इलाके में बुद्धवार मध्य रात्रि के बाद और गुरूवार को सबेरे हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से किसानों की तैयार फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। बेमौसम बारिश से तापमान में आई गिरावट से मौसम खुशनुमा हो गया जिससे स्थानीय लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। लेकिन खेतों में तैयार फसलों और मड़ाई के लिए रखे गए गेहूं के डंढ़लों के भीगने से क्षेत्र के किसानों की भारी क्षति हुई है। वहीं कई किसानों की भंडारण के लिए घरों के बाहर खुले में रखे गेहूं, जौ, सरसों तथा पशुओं के लिए रखा भूंसा पूरी तरह भीग गए। तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश से सब्जियों की फसलों को भी क्षति पहुंची है। रात में बारिश होने के कारण लोग बचाव के उपाय भी नहीं कर पाए थे इस बीच सबेरे दूसरी बार बारिश हो गई।
कस्बों और गांवों में निचले स्थानों में जलभराव हो गया है। स्थानीय लोगों ने मच्छरों का प्रकोप बढ़ने तथा संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जताई। बारिश से हुई क्षति के कारण क्षेत्र के किसानों रामप्रीत सिंह, सुरेश, अशोक, अरविंद चौरसिया,
सुरेन्द्र सिंह, अंशु सिंह, राजकुमार तिवारी, सुधाकर शुक्ल, दयानन्द प्रजापति, सुमित चन्द, अतुल त्रिपाठी, शिवम् शुक्ला, नागेन्द्र यादव आदि ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
Apr 11 2025, 19:23