/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अभाविप गोरक्ष प्रांत की दो-दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक गोरखपुर दक्षिणी जिले के कौड़ीराम में हुई संपन्न।* Gorakhpur
*अभाविप गोरक्ष प्रांत की दो-दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक गोरखपुर दक्षिणी जिले के कौड़ीराम में हुई संपन्न।*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक गोरखपुर दक्षिणी जिले के कौड़ीराम स्थित राम गिरीश राय पी० जी० कॉलेज में संपन्न हुई। अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत समीक्षा-योजना बैठक का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत अध्यक्ष डॉ० राकेश प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री मयंक राय व प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई व गत वर्ष में प्रांत की समस्त इकाइयों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर आगामी सत्र की कार्ययोजना को तय किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही की उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत की समीक्षा-योजना बैठक में इकाइयों द्वारा गत सत्र में की गई सदस्यता, इकाई गठन, अखिल भारतीय कार्यक्रम, अभियान एवं संगठनात्मक विषयों की समीक्षा की गई एवं आगामी सत्र हेतु सदस्यता अभियान, इकाई गठन, आयाम, कार्य और गतिविधियों के कार्यक्रम सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रम तथा विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों की वृहद योजना तैयार की गई। अभाविप गोरक्ष प्रांत के 17 सांगठनिक जिला तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित प्रांत के सभी 8 विश्वविद्यालय में आगामी 05 मई से सहकारी (शिक्षक) सदस्यता व 15 जुलाई से विद्यार्थी सदस्यता अभियान चलाएगी, गोरक्ष प्रांत द्वारा इस सत्र में सदस्यता का लक्ष्य 5 लाख 81 हजार 885 रखा गया है। सत्र 2025-26 के सदस्यता अभियान के सदस्यता प्रमुख के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य ऋषभ सिंह विशेन, छात्रा सदस्यता प्रमुख के रूप में सुश्री सौम्या गुप्ता और सहकारी (शिक्षक) सदस्यता प्रमुख के रूप में प्रो० सुषमा पांडेय की घोषणा हुई। साथ ही गोरक्ष प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 20 से 23 मई तक आजमगढ़ जिले में होगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि "अभाविप कार्यकर्ता निर्माण से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई कार्ययोजना सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होती है, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होता है। अभाविप द्वारा भारतीय एकात्मकता के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। आज 76 वर्षों की अभाविप बहुआयामी वटवृक्ष का रूप ले चुकी है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए अभाविप कार्यकर्ता अपने रचनात्मक प्रयासों द्वारा परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं।"

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डा० राकेश सिंह ने कहा कि "अभाविप शैक्षिक परिसरों में कार्य करने वाली एक मात्र छात्र संगठन है जो परिसरों में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित कर छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर देती है। अभाविप का विस्तार आज शैक्षिक परिसरों के साथ ही सामाजिक, खेल, शोध, मेडिविजन, पर्यावरणीय, सेवा, आदि क्षेत्रों में भी हुआ है। सभी क्षेत्रों में कार्य हेतु बैठक में व्यापक चर्चा कर उसकी योजना तैयार की गई है।"

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि, अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज-कैम्पस में छात्र संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं तथा उसके निवारण हेतु कार्य करते हैं। समस्त शैक्षिक परिसरों में प्रवेश-परीक्षा और परिणाम नियमित करने को लेकर अभाविप काम करेगी। अभाविप रचनात्मक गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण हो ऐसा चिंतन कर अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है जिसे सभी संगठनात्मक जिले प्रभावी रूप से क्रियान्वित करेंगे। गोरक्ष प्रांत द्वारा आगामी सत्र हेतु वृहद योजना बनाई गई है, जिसपर कार्यकर्ता साल भर कार्य करेंगे।

*बेमौसम बारिश से किसानों को भारी क्षति, मुआवजे की मांग*

खजनी गोरखपुर।इलाके में बुद्धवार मध्य रात्रि के बाद और गुरूवार को सबेरे हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से किसानों की तैयार फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। बेमौसम बारिश से तापमान में आई गिरावट से मौसम खुशनुमा हो गया जिससे स्थानीय लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। लेकिन खेतों में तैयार फसलों और मड़ाई के लिए रखे गए गेहूं के डंढ़लों के भीगने से क्षेत्र के किसानों की भारी क्षति हुई है। वहीं कई किसानों की भंडारण के लिए घरों के बाहर खुले में रखे गेहूं, जौ, सरसों तथा पशुओं के लिए रखा भूंसा पूरी तरह भीग गए। तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश से सब्जियों की फसलों को भी क्षति पहुंची है। रात में बारिश होने के कारण लोग बचाव के उपाय भी नहीं कर पाए थे इस बीच सबेरे दूसरी बार बारिश हो गई।

कस्बों और गांवों में निचले स्थानों में जलभराव हो गया है। स्थानीय लोगों ने मच्छरों का प्रकोप बढ़ने तथा संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जताई। बारिश से हुई क्षति के कारण क्षेत्र के किसानों रामप्रीत सिंह, सुरेश, अशोक, अरविंद चौरसिया,

सुरेन्द्र सिंह, अंशु सिंह, राजकुमार तिवारी, सुधाकर शुक्ल, दयानन्द प्रजापति, सुमित चन्द, अतुल त्रिपाठी, शिवम् शुक्ला, नागेन्द्र यादव आदि ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

खजनी में कार्यरत लेखपाल हर्षित सिंह निलंबित

खजनी गोरखपुर।तहसील के लेखपाल हर्षित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह द्वारा 09 अप्रैल 2025 को की गई, जांच में जब यह सामने आया कि श्री सिंह ने शासनादेश की अवहेलना करते हुए ऑनलाइन उत्तराधिकार वरासत आवेदनों की समयबद्ध आख्या प्रस्तुत नहीं की। निर्धारित 11 दिनों की समय सीमा में आख्या न लगने से आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में चला गया, जिसे प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।

जिलाधिकारी गोरखपुर की 08 अप्रैल 2025 को हुई समीक्षा बैठक में उक्त मामला उजागर हुआ। बैठक में लेखपाल की उदासीनता पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने निलंबन आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि शासकीय कार्यों के प्रति ऐसी ढिलाई अस्वीकार्य है, यह प्रशासनिक अनुशासन को कमजोर करती है। निलंबन के दौरान हर्षित सिंह को राजस्व निरीक्षक कार्यालय खजनी में संबद्ध किया गया है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता और महंगाई भत्ता मिलेगा, बशर्ते वे प्रमाण दें कि वे किसी अन्य नौकरी या व्यापार में संलग्न नहीं हैं।

साथ ही, राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे श्री सिंह को व्यक्तिगत रूप से आदेश की प्रति सौंपें और उनका कार्यभार तत्काल प्रभाव से अन्य लेखपाल को हस्तांतरित करें, ताकि शासकीय कार्यों में कोई रुकावट न आए। प्रशासन ने इस कार्रवाई को एक सख्त संदेश के रूप में पेश किया है। जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोरखपुर में प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कदम जिले के सभी राजस्व कर्मियों के लिए चेतावनी है कि शासन के आदेशों का पालन न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी प्रकार की घूसखोरी वरासत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

आगामी 12 अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

गोरखपुर। गोरखपुर प्रेस क्लब सभागार में कायस्थ विकास परिषद द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा ने कहा कि आगामी 12 अप्रैल को शाम 6 बजे भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभा यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति निकाली जायेगी।

वैद्य राजीव सिन्हा ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त इस मृत्युलोक के समस्त प्राणियों के न्याय के देवता है। भगवान चित्रगुप्त किसी एक जाति के देवता नहीं हैं, कायस्थ जाति नहीं ब्रह्मकुल हैं, ईश्वर कभी किसी एक जाति के नहीं होते हैं, यही संदेश आज पूरे देश में देने की कोशिश कायस्थ विकास परिषद की रही हैं, कुछ दिग्भ्रमित लोग भगवान चित्रगुप्त को सिर्फ कायस्थो का देवता मानकर उनके ईश्वरत पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम करते हैं।कलम को आत्मसाध करने वाला हर प्राणी चित्रगुप्त का वंशज है, यह कटु सत्य हैं, कायस्थ कोई जाति नहीं बल्कि ब्रह्मकुल हैं, ईश्वर किसी एक के नहीं सभी के होते हैं, इसी सोच को विस्तार देने का कार्य विगत तीन दशको से अधिक समय से कायस्थ विकास परिषद कर रहा हैं, भगवान नित्य प्रलय के देवता हैं, केतु के अधिष्ठता देव हैं इन्ही की उपासना से केतु जैसे मारक ग्रह से बचा जा सकता हैं।

कायस्थो का जन्म ही वेदकर्म करने और कराने के लिए ही हुआ परन्तु कुछ भ्रान्तियो, दिग्भ्रमित कर अलग-अलग रूप में ईश्वर को स्थापित करने, और मनगढ़न्त रूप से व्याख्यायित करने का कार्य किया।चैत्र पूर्णिमा के दिन ही प्रभु का प्रकटोत्स्व हुआ इसी कारण नव वर्ष का शुभारम्भ इन्ही के नाम पर पड़ा दक्षिण भारत में इसे चितरई मास भी कहा जाता हैं, भगवान चित्रगुप्त धन के देवता माने जाते हैं, चैत्र मास में ही नये अन्न की पूजा होती है।इसलिए धन का देवता कहा गया, हर घर भगवान चित्रगुप्त, हर घर कलम दवात, यहीं संबृद्ध, और सुस्कृत विश्व कल्याण की कल्पना के साथ हम सब कार्य कर रहे हैं, आप सबसे भी आग्रह है, आप विश्व कल्याण की इस कल्पना को साकार करने के लिए हम सब एक साथ हो।प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से परिषद के राष्ट्रीय डॉ० संगठन मंत्री दिप्तिमान श्रीवास्तव, अरूण कुमार, डॉ० निरंकार लाल, अमरेन्द्र सिन्हा, प्रवीण गौड़, नितिन श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

*श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पहले दिन कथा सुनने का महत्व बताया*

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य को जीवन के सभी प्रकार कष्टों से मुक्ति मिलती है।यह भगवान की भक्ति और कृपा से जीवन के सुखों को बढ़ाने वाली होती है।मनोयोग से कथा सुनने वाले व्यक्ति के जीवन में बहुत चमत्कारिक परिवर्तन होते हैं।

खजनी रूद्रपुर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन व्यास पीठ से वृंदावन से पधारे कथा व्यास तुलसीदास जी ने उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण में तमाम एेसी कथाएं हैं जो हमें अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं।मुख्य यजमान रामकिशोर व उर्मिला तिवारी सहित उपस्थित श्रोताओं को मंगलाचरण की कथा का विस्तार सहित वर्णन करते हुए बताया कि धुंधकारी जैसे महापापी प्रेतात्मा भी भगवान गौकर्ण से श्रीमद्भागवत कथा सुनकर सहज मोक्ष प्राप्त किए। भागवत कथा अमृत के सामान है मोक्ष प्राप्ति के लिए महाराजा परीक्षित ने अपने जीवन के अंतिम 7 दिन इसी कथा को सुन कर बिताया तथा अनंत पुण्य के भागी बने और उन्हें मोक्ष मिला। कहा कि भागवत सप्ताह के प्रत्येक दिन की कथा सुनना जीवन के लिए उपयोगी है।कलयुग में भगवत भक्ति पाने के लिए अत्यंत सरल मार्ग निर्धारित किए गए हैं।भगवान के नाम का जप करने मात्र से ही कलयुग के प्रभाव से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दौरान बालक कृष्णा ने श्रोताओं को महाप्रसाद का महत्व बताया।

संगीतमय कथा में उपस्थित श्रोता भक्ति भजनों की धुनों पर मंत्र-मुग्ध हो कर देर रात तक झूमते नाचते रहे।

मौके पर प्रेम शंकर मिश्र, असमावती मिश्रा, अमर, संजय मिश्र, हृदय नारायण तिवारी, विष्णु राम त्रिपाठी, अनूप दुबे, राजेश उर्फ बिल्लू, ओमप्रकाश तिवारी, काजल, शालिनी, भानुप्रताप पांडेय, प्रमोद,मंगलम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी का नियमित भ्रमण*

गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगावा का निरीक्षण किया गया । दिनांक 9 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी चौरा का निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण में लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, PICU कक्ष, ओ.पी.डी. कक्ष, भर्ती मरीजों का वार्ड का निरीक्षण किया गया।

आने वाले मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा और साफ सफाई संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

*इतिहास विभाग में हैप्पी मिश्रा को किया सम्मानित"*

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (गोरखपुर) के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग की एम• ए• चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैप्पी मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर के कुल 7 मेडल/प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह हासिल कर के एक नया आयाम स्थापित किया है।

विभागाध्यक्ष प्रो• मनोज कुमार तिवारी जी ने हैप्पी मिश्रा को विभाग में डायरी और कलम देकर सम्मानित किया और छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि- "विभाग के लिए यह हर्ष का विषय है, हैप्पी मिश्रा की यह उपलब्धि न सिर्फ उसकी व्यक्तिगत है बल्कि विभाग की भी है। निश्चित तौर पर हैप्पी मिश्रा की यह उपलब्धि विभाग एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने भीतर के कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने को प्रेरित करेगा।"

इस मौके पर विभाग की वरिष्ठ आचार्या प्रो• निधि चतुर्वेदी, डॉ• श्वेता, डॉ• सुनीता एवं डॉ• आशीष कुमार सिंह ने खुशी जताते हुए हैप्पी मिश्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की।

.

प्रतिभागी हैप्पी मिश्रा ने कुल 7 विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल/प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह हासिल किया है -

1- नेशनल इंटेरिग्रेश कैम्प पुरस्कार

2-साइकिल रैली पुरस्कार

3-युवा संसद वाद - विवाद

4- बुद्ध संग्रहालय अवार्ड सर्टिफिकेट

5- कविता पुरस्कार

6- क्रिकेट प्रतियोगिता पुरस्कार

7- जिला अधिकारी पुरस्कार

*अधिवक्ता हित की लड़ाई और संघर्षों में साथ रहूंगा- देवेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी*

खजनी गोरखपुर।।बार और बेंच में परस्पर टकराव के बावजूद आपसी संबंध मधुर होने चाहिए क्योंकि दोनों ही आम जनता के हित की रक्षा के लिए कार्य करते हैं। अधिवक्ताओं के हित और अधिकार की रक्षा की हर लड़ाई में मैं हमेशा उनके साथ रहा हूं, आगे भी अधिवक्ताओं के हित की हर लड़ाई और संघर्षों में साथ देने का वचन दिया।

उक्त विचार तहसील बार एसोसिएशन के वर्ष 2025- 26 के चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह महामंत्री राजनाथ दूबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा कोषाध्यक्ष दीपक मिश्र एडवोकेट के शपथ ग्रहण में पहुंचे मुख्य अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग है इनसे समाज के सभी लोगों को अपेक्षाएं रहती हैं। इसलिए अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा करना सभी अधिवक्ताओं का धर्म है। उन्होंने अधिवक्ताओं को संगठित रहने व जनहित में कार्य करने का परामर्श दिया।

शपथग्रहण में विशिष्ठ अतिथि एड.भानू प्रताप पांडेय, एड. गिरजेश मणि त्रिपाठी, एड.धीरेंद्र कुमार तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह एसडीएम राजेश प्रताप सिंह आदि ने भी और निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता महेश प्रसाद दूबे ने किया वहीं निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रामप्रीत यादव ने कराया।

कार्यक्रम को चंद्रभान शुक्ला, दयानाथ दूबे, दरगाही प्रसाद आज़ाद, चंद्रमोहन लाल, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया।

अधिवक्ता हित की लड़ाई और संघर्षों में साथ रहूंगा- देवेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी

खजनी गोरखपुर।।

बार और बेंच में परस्पर टकराव के बावजूद आपसी संबंध मधुर होने चाहिए क्योंकि दोनों ही आम जनता के हित की रक्षा के लिए कार्य करते हैं। अधिवक्ताओं के हित और अधिकार की रक्षा की हर लड़ाई में मैं हमेशा उनके साथ रहा हूं, आगे भी अधिवक्ताओं के हित की हर लड़ाई और संघर्षों में साथ देने का वचन दिया।

उक्त विचार तहसील बार एसोसिएशन के वर्ष 2025- 26 के चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह महामंत्री राजनाथ दूबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा कोषाध्यक्ष दीपक मिश्र एडवोकेट के शपथ ग्रहण में पहुंचे मुख्य अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग है इनसे समाज के सभी लोगों को अपेक्षाएं रहती हैं। इसलिए अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा करना सभी अधिवक्ताओं का धर्म है। उन्होंने अधिवक्ताओं को संगठित रहने व जनहित में कार्य करने का परामर्श दिया।

शपथग्रहण में विशिष्ठ अतिथि एड.भानू प्रताप पांडेय, एड. गिरजेश मणि त्रिपाठी, एड.धीरेंद्र कुमार तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह एसडीएम राजेश प्रताप सिंह आदि ने भी और निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता महेश प्रसाद दूबे ने किया वहीं निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रामप्रीत यादव ने कराया।

कार्यक्रम को चंद्रभान शुक्ला, दयानाथ दूबे, दरगाही प्रसाद आज़ाद, चंद्रमोहन लाल, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया।