भारतीय किसान यूनियन की बैठक में संगठन विस्तार पर दिया जोर
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा संगठन विस्तार को लेकर ग्राम - सेवड़ा जसरथ नगला, ग्राम - बड़ाताजुद्दीन, ग्राम - महमूदपुर कुंज में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल एवं संचालन जिला महासचिव अनमोल कुमार ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों को भरपूर नहीं मिल पा रहा है ! जिसको लेकर जिला स्तर पर एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी तारीख कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार जल्द दे दी जाएगी ।
साथ ही संगठन विस्तार में ग्राम महमूदपुर कुंज से सीताराम सैनी को ग्राम अध्यक्ष एवं इमरत सिंह सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष, ग्राम - बड़ाताजुद्दीन से उमराव सिंह को ग्राम अध्यक्ष एवं ग्राम - सेवड़ा जसरथनगला से राजेंद्र सिंह पाल को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया । साथ ही नव नियुक्त पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियां को समझते हुए आम जनमानस एवं किसान हित में सराहनीय कार्य करते हुए संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करें।
जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक संभल शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, निरंजन सिंह प्रधान, सोनू प्रजापति, मास्टर हरबंस सिंह पाल, छोटन पाल, चरन सिंह सैनी, मुकेश सैनी, जोगिंदर सैनी, हरि सिंह सैनी, अशोक सैनी, नन्हे सिंह सैनी, कामेशपाल, कृष्ण अवतार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Apr 11 2025, 19:12