*प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस का विरोध:फीस, किताबें और यूनिफॉर्म को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना; राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में जुटे कांग्रेसजनों ने जिला मुख्यालय ज्ञानपुर पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर को सौंपा.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है जहां एक और बढ़ती महंगाई के चलते पूरे परिवार के साथ दिनभर मेहनत मजदूरी करने के बाद भी अपने घर का खर्च चला पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं, वहीं कई निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि करने के साथ ही साथ अभिभावकों को कॉपी किताब व ड्रेस के नाम पर लूटा जा रहा है और इन स्कूलों द्वारा अपनी बताई गई दुकानों से ही बच्चों की पठन-पाठन की सामग्री व ड्रेस खरीदने का अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा कई गुना दाम बढ़ाकर अवैध वसूली की जा रही है. कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से की जा रही इस प्रकार की वसूली के खिलाफ है।उन्होंने इस प्रकार की लूट को तत्काल रोक जाने एवं फीस किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित नियमावली बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां एक और सभी को सामान शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों पर लगाम न लगाकर उद्योगपतियों को बढ़ावा देते हुए अभिभावकों का आर्थिक शोषण कराकर अपनी दोहरे चरित्र को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो आने वाले समय में सड़कों पर बड़े आंदोलन होंगे। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ज्ञानपुर सुरेश चंद मिश्रा,दीना नाथ दूबे, राजेश्वर दुबे,सुरेश गौतम, त्रिलोकी नाथ बिंद,मसूद आलम, लक्ष्मी शंकर चौबे, मुशीर इकबाल, सुबुकतगीन अंसारी, नाजिम अली जजलाल राय शिवपूजन मिश्रा रमाशंकर बिंद मृत्युंजय सिंह टोनी रमेश बिंद, जिला दूबे,सुरेश चौहान, पप्पू पाण्डेय, संदीप दूबे,मुन्ना तिवारी, शमशीर अहमद, सुमित शुक्ला चिंटू,मुशताक अंसारी,महेशचंद मिश्रा, विनोद गौतम,, शुभम दूबे, रंगनाथ दूबे,आज़ाद हुसैन, राजाराम दूबे,असलम हाशमी,अवधेश पाठक, अनीश शेख, जंग बहादुर यादव,रामरक्षा मौर्या,हरिश्चन्द्र दूबे, विमलेश पाल, शक्ति मिश्रा,रविशंकर यादव,विनोद सरोज,राजेंद्र प्रसाद मौर्या, रामसजीवन गौतम,धीरज मिश्रा, नरेश मिश्रा बाला जी,श्लोक मिश्रा, परवेज हाशमी,अनिल मिश्रा,नितिन सिंह, नफीस अंसारी,इरफ़ान, सैफुद्दीन, लल्लू प्रजापति,सुलेमान, चाँद बाबू,फाज़िल अंसारी,विक्रांत शुक्ला, रामाकांत इत्यादि लोग उपस्थित रहें.
Apr 11 2025, 14:48