*मौसम का बदला मिजाज, गेहूं की फसल को नुकसान:आंधी-बारिश से तापमान 39 से 35 डिग्री पहुंचा, मड़ाई कार्य रुका*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश ने तापमान को 39 से घटाकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया। बारिश ने जहां लोगों को अप्रैल की गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की परेशानी बढ़ा दी। तैयार गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान विनोद मिश्रा ने बताया कि गेहूं की मड़ाई का कार्य चल रहा था।
अचानक हुई बारिश के कारण यह काम अगले दो-तीन दिनों तक रुक जाएगा। फसल के सूखने के बाद ही मड़ाई कार्य शुरू हो पाएगा। तेज आंधी के कारण जिले में कई पेड़ गिर गए। छप्परों के टीन शेड भी उड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
Apr 11 2025, 14:47