एसआईटी के सामने पेश हुए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, एसआईटी ने तीन घण्टे तक की पूछताछ
![]()
संभल में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में दर्ज 335/24 के मुक़दमे में नामजद संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क आज पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने नख़ासा थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे।
संभल हिंसा मामले में एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे सपा सांसद बर्क तीन घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद घर के लिए हुए रवाना, जिसके विषय में सपा सांसद ने बताया कि उच्च न्यायलय का जो आदेश था कि जो जांच प्रक्रिया है उसमें सहयोग करने के लिए मुझे बीएनएसएस की धारा 35 का नोटिस भेजा गया था उसी के तहत मैं यहाँ पर जांच में सहयोग करने के लिए पहुंचा हूं।
वही एसआईटी के पूछताछ प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को जो घटना हुई थी उसी में जो अभियोग दर्ज है उसकी विवेचना एसआईटी के द्वारा की जा रही है उसी के क्रम में आज उनको बुलाया गया था आज उसी में उनके बयान दर्ज किए गए है जोकि कानूनी प्रक्रिया है उसी के तहत कार्रवाई की गई है।
Apr 10 2025, 17:58