/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन: सड़कों पर उतरे कर्मचारी, कामकाज ठप lucknow
बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन: सड़कों पर उतरे कर्मचारी, कामकाज ठप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ सहित कई जिलों में कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की, जिससे कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया।

पावर कारपोरेशन के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारी लखनऊ में फील्ड हॉस्टल में इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने धरना दिया और बाद में शक्ति भवन तक रैली निकाली। इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से निजीकरण को निरस्त करने की मांग की।

कई राज्यों से आए बिजली कर्मी :

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि यह रैली प्रदेशभर से आए अभियंताओं और कर्मचारियों द्वारा निजीकरण का विरोध करने के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें कई राज्यों से आए बिजली कर्मी नेताओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मांग की कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम को पावर कॉरपोरेशन की अधीन ही रखा जाए।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम:

प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और प्रदर्शनकारियों को शक्ति भवन तक पहुंचने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की। पुलिस बल को तैनात किया गया था, जिससे रैली के दौरान किसी भी प्रकार के टकराव की स्थिति से बचा जा सके।

कामकाज ठप, कार्यालय बंद:

बिजली कर्मचारियों की रैली के कारण बुधवार को लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश कार्यालयों और उपकेंद्रों पर विभागीय कामकाज ठप हो गया। लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों से लेकर कार्यालय के अभियंता तक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जिससे बिजली आपूर्ति और अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

गर्मी और लू से बचाव के लिए गौशालाओं में करें व्यापक इंतजाम : धर्मपाल सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में आज पशुपालन निदेशालय में निराश्रित गोवंश संरक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और सख्त निर्देश दिए कि 25 से 30 अप्रैल के बीच भूसा और साईलेज टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके साथ ही, गोवंश के भरण पोषण में कोई कमी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी गई।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक के दौरान भूसा टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि 25 से 30 अप्रैल के बीच प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही गर्मी की समस्या को ध्यान में रखते हुए, मंत्री ने गौशालाओं में गोवंश को लू और धूप से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

धर्मपाल सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं से गोवंशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 20 अप्रैल से 20 मई तक एक माह का विशेष अभियान शुरू करने का ऐलान किया।

-- प्रदेश में गोवंश संरक्षण की स्थिति:

बैठक में यह जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 6747 अस्थायी गो आश्रय स्थल, 372 वृहद गो संरक्षण केन्द्र, 306 कांजी हाऊस, और शहरी क्षेत्रों में 295 कान्हा गो आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं, जिसमें कुल 12,51,805 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। प्रदेश सरकार प्रतिदिन इन गोवंशों के भरण पोषण पर लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। अब तक 560 वृहद गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से 372 पूर्ण हो चुके हैं।

खरीफ 2025 की तैयारी पर कृषि मंत्री ने ली बैठक: अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। कृषि निदेशालय के सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने आगामी खरीफ सीजन में उत्पादन, उत्पादकता, और कृषि तकनीक के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ रबी सीजन की अग्रिम रणनीतियों पर भी चर्चा की। साथ ही, कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।

खरीफ सीजन की तैयारी:

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद, और कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही, किसानों की वास्तविक समस्याओं को समझने के लिए निदेशालय के उच्चाधिकारी जिलों में जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने किसानों को क्रॉप शिफ्टिंग के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया, जिससे प्रदेश में दलहन और अन्य उत्पादों का उत्पादन बढ़ सके। विशेष रूप से, ढैंचा बीज और जिप्सम की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

रबी सीजन की तैयारियां:

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रबी सीजन के लिए 2 और 5 वर्षों की रणनीतियां तैयार करें और जल्द से जल्द कार्य शुरू करें। इसके अलावा, कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर, महिला किसानों के प्रोत्साहन, और एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देने से संबंधित गतिविधियाँ शामिल की जाएं।

मृदा स्वास्थ्य और किसानों का मार्गदर्शन:

प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने सुझाव दिया कि किसानों को लाइन सोइंग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और नियमित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता है, ताकि किसान अपनी फसल के लिए उपयुक्त सिंचाई और उर्वरक का चयन कर सकें।

बैठक में निदेशक मंडी इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि ओपी वर्मा, टीके शिबू (कृषि निदेशक), निदेशक सांख्यिकी और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम

लखनऊ । प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वाधान में सात से 11 अप्रैल तक जनपद लखनऊ के विभिन्न किड़ा स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं विभिन्न प्रान्तों के पुलिस बलों के कुशल एवं ख्याति प्राप्त खिलाडीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की 75 टीमें के कुल 1341 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें 336 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।

दिनांक 08.04.2025 के प्रतिस्पर्धा के मुख्य परिणाम इस प्रकार है-

खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. हिमाचल प्रदेश बनाम झारखण्ड, विजेता- हिमाचल प्रदेश, अंतिम स्कोर- 73/54, (पुरुष)

2 बीएसएफ बनाम चंडीगढ़, विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 35/13, (पुरुष)

3. आईटीबीपी बनान कर्नाटक, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 39/22, (पुरूष)

4. केरल बनाम आंध्र प्रदेश, विजेता केरल, अंतिम स्कोर 42/19, (पुरूष)

5. राजस्थान बनाम एसएसबी, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 44/40, (महिला)

. केरल बनाम तमिलनाडू, विजेता केरल. अंतिम स्कोर 49/17, (महिला) 6

खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल SAI लखनऊ

. महाराष्ट्र बनाम पश्चिम बंगाल विजेता महाराष्ट्र अत्तिम स्कोर 71/43. (पुरूष) 1

2. सीआरपीएफ बनाम उत्तराखंड विजेता सीआरपीएफ, अंतिम स्कोर 61/40, (पुरुष)

3 उड़ीसा बनाम आरपीएफ, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 62/33, (पुरुष)

4. पंजाब बनाम छत्तीसगढ़, विजेता पंजाब, अतिम स्कोर 41/14, (पुरूष)

5. राजस्थान बनाम दिल्ली, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 71/26, (पुरूष)

6. दिल्ली बनाम गुजरात, विजेता दिल्ली, अंतिम स्कोर 44/26 (महिला)

खेल हैंडबॉल, क्रिडा स्थल 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. उड़ीसा बनाम कर्नाटक, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 31/30, (पुरुष)

महाराष्ट्र बनाम झारखण्ड, विजेता महाराष्ट्र अंतिम स्कोर 54/22, (पुरुष)

2. 3. सीआरपीएफ बनाम आध्र प्रदेश विजेता सीआरपीएफ, अतिम स्कोर 65/12, (पुरूष)

4. CISF बनाम मध्य प्रदेश विजेता CISF, अतिम स्कोर 49/22. (पुरूष)

खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. बीएसएफ बनाम उत्तर प्रदेश विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 27/25, (पुरूष)

खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल रिर्जव पुलिस लाईन लखनऊ

1. आईटीबीपी बनाम चंडीगढ़, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 28/12, (पुरुष)

2. तमिलनाडु बनाम गुजरात, विजेता तमिलनाडु, अंतिम स्कोर 35/22, (पुरुष) 3. राजस्थान बनाम केरल, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 36/26, (पुरुष)

सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन के साथ-साथ उत्साह, खेल के प्रति समर्पण एवं टीम वर्क का शानदार परिचय दिया।

चित्रकूट में 50 करोड़ रुपये से विकसित होंगी पर्यटक सुविधाएं : जयवीर सिंह


लखनऊ। भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के वनवास के प्रमुख स्थल चित्रकूट में लगभग 50 करोड़ रुपये की राशि से पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को हाल ही में स्वीकृति मिली है, जिनमें राम वन गमन पथ के मुख्य पड़ाव पर टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, देवांगना घाटी के पास पर्यटक सुविधा केंद्र और डॉर्मिटरी का निर्माण, साथ ही कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर विकास कार्य शामिल हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस योजना की जानकारी दी और बताया कि राम वन गमन पथ के मुख्य पड़ाव स्थल पर लगभग 11.93 करोड़ रुपये की राशि से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें रेस्टोरेंट, सत्संग हॉल/बहुउद्देशीय हॉल, मीटिंग रूम, कार्यालय कक्ष, शौचालय और डॉर्मिटरी जैसी सुविधाएं होंगी। इस योजना के तहत 50 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, हवाई अड्डे के समीप देवांगना घाटी में लगभग 17.56 करोड़ रुपये से पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण किया जाएगा, जिसमें रिटेल स्पेस, शौचालय, डॉर्मिटरी और अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी। इस परियोजना के तहत 70 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं।

पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर 20.45 करोड़ रुपये से सांस्कृतिक एवं अवस्थापना विकास कार्य किए जाएंगे, जिसमें जल निकासी समाधान, संकेतक बोर्ड, दुकानों के मुखौटे और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 75 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं।

जयवीर सिंह ने कहा कि चित्रकूट एक अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक स्थल है, जो धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह स्थल न केवल तीर्थ यात्रियों को आकर्षित करता है, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी एक अद्वितीय गंतव्य है।

अर्थ एवं संख्या भवन में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू

लखनऊ । राजधानी में योजना भवन के पीछे अर्थ एवं सख्या भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया। चूंकि अर्थ एवं संख्या भवन में बहुत सारे सरकारी जरूरी कागजात रखे हुए है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई।करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दमकल कर्मी पहुंचे तो आग थर्ड फ्लोर पर फैल चुकी थी

मंगलवार की सुबह पर फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि योजना भवन के पीछे स्थित अर्थ एवं संख्या भवन की बिल्डिंग में आग लग गई है। इस सूचना पर एफएसओ रामकुमार रावत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दो मोटर फायर इंजन मय यूनिट के घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि आग भवन के सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर फैल चुकी थी।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फायरकर्मी तुरंत दोनों मोटर फायर इंजन की सहायता से दो लाइनें बिछाई गईं और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया। एक यूनिट रेस्क्यू उपकरणों के साथ सीढ़ियों के माध्यम से ऊपर जाकर राहत कार्य में जुटी।सेकंड और थर्ड फ्लोर के सभी कमरों का वेंटिलेशन किया गया ताकि धुआं बाहर निकल सके। आग को दो तरफ से घेरकर बुझाने की रणनीति अपनाई गई। लगभग आधे घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

वाॅशरूम में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

घटनास्थल पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड संदीप ने बताया कि जैसे ही अर्थ एवं संख्या भवन में विद्युत आपूर्ति शुरू हुई, सेकंड फ्लोर स्थित अपर निदेशक (अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तर प्रदेश) के वॉशरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो बाहर की ओर फैलते हुए थर्ड फ्लोर तक पहुंच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार के कुशल निर्देशन और दमकल टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

यूपी कैबिनेटः पीआरडी जवानों के मानदेय में वृद्धि, मिलेंगे 500 रुपये प्रतिदिन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव पास हुए। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट में 15 प्रस्ताव आये। उसमें से 13 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। इसमें प्रमुख रूप से हाथरस में मेडिकल कालेज के लिए जमीन का हस्तांतरण, पीआरडी जवानों के मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही अयोध्या में दिव्यांग बच्चों के लिए बचपन डे-केयर सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया।

सरकार के इस निर्णय से करीब 34 हजार जवानों को होगा लाभ

उन्होंने बताया कि अयोध्या जिले में तीन वर्ष से सात वर्ष तक आयुवर्ग के श्रवण बाधित दृष्टि बाधित, मानसिक रूप से असक्त छात्रों हेतु बचपन डे-केयर सेंटर स्थापना हेतु तहसील सदर की नजूल भूमि को निशुल्क दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी गई है। अयोध्या में ही प्रस्तावित 300 शैया वाले चिकित्सालय निर्माण हेतु पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की 12,798 वर्गमीटर भूमि को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के लिए स्वीकार कर लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान के मानदेय में 105 रुपये बढ़ाये जाने का निर्णय लिया। पहले 395 रुपये मिल रहे थे। अब 500 रुपये हर दिन मिलेंगे। इस निर्णय से करीब 34 हजार जवानों को लाभ होगा।

हाथरस में खुलेगा मेडिकल कालेज, भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी

वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त विभाग- सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, वहीं उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियां व पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 (संशोधन) को भी स्वीकार कर लिया गया। यमुना एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की क्रॉसिंग अफजलपुर में इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा। इसकी समस्त धनराशि का वहन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगा। इसी तरह हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी देने, आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड सासनी के परिसर में से 6.675 हेक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

विजलेंस ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार पर कसा शिकंजा, 450 करोड़ के भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिले

लखनऊ। मुख्यमंत्री के आदेश पर अयोध्या मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, ज्ञानेंद्र कुमार पर विजलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विजलेंस ने अब उनकी तैनाती की अन्य जगहों की भी जांच शुरू कर दी है, जिसमें अयोध्या के अलावा झाँसी, मेरठ, आगरा और कन्नौज मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। विजलेंस का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि इन तैनातियों के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार ने किस प्रकार से भ्रष्टाचार से संपत्ति बनाई है।

विजलेंस की जांच में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, ज्ञानेंद्र कुमार ने इन सभी मेडिकल कॉलेजों में अवैध रूप से करोड़ों से लेकर अरबों की संपत्ति बनाई है, जिसे अब विजलेंस की टीम जुटा रही है। इसके अलावा, विजलेंस ने उनके वेतन और पदोन्नति का भी डेटा निकालना शुरू कर दिया है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि क्या उनकी तैनातियों के दौरान भ्रष्टाचार का कोई संबंध रहा है।

विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है कि जिन फर्मों को ज्ञानेंद्र कुमार ने काम दिए, उन पर भी जांच शुरू की गई है। आरोप है कि उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान कुछ चुनिंदा फर्मों को लगातार बड़े-बड़े टेंडर दिए। इसके अलावा, यह भी सामने आया है कि ज्ञानेंद्र कुमार अपनी पत्नी, बच्चों और करीबियों के नाम पर इन फर्मों के साथ पार्टनरशिप करके इन टेंडरों को जारी कर रहे थे।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मैन पावर और सप्लाई का काम करने वाली एक फर्म, "हर्ष इंटरप्राइजेज", को ज्ञानेंद्र कुमार ने कई बार बड़े काम दिए। खास बात यह है कि हर तैनाती के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार हर्ष इंटरप्राइजेज पर विशेष मेहरबानी करते थे। इस पर विजलेंस ने इस फर्म को भी अपनी जांच के दायरे में लिया है।

अब तक 450 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिल चुके हैं और एक आईपीएस अधिकारी की निगरानी में यह जांच चल रही है। विजलेंस की टीम से सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Fire News:सरोजनी नगर के नूरपुर भादरसा में कबाड़ गोदाम में लगी aag, दमकल विभाग ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर में एक कबाड़ गोदाम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। अाग की लपटे व धुआं देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गई। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

नूरपुर भादरसा क्षेत्र स्थित कबाड़ के गोमाद में लगी भीषण आग 

मुख्यअग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि सरोजनी नगर फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम को MDT माध्यम से एक आपातकालीन सूचना प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर द्वारा बताया गया कि नूरपुर भादरसा क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही उनके निर्देशन में सरोजनी नगर फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन फायर टेंडर (संख्या 2945, 5725, 8717) मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

स्थानीय लोगों को सुरक्षित पहुंचने के बाद शुरू किया आग बुझाना 

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यूनिट ने पाया कि गोदाम के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में आग फैली हुई थी। गोदाम में बड़ी मात्रा में कबाड़ और गद्दे में उपयोग होने वाला फोम भरा हुआ था, जिससे आग भयावह रूप धारण कर चुकी थी। आग की तेज लपटें पूरे भवन को अपनी चपेट में ले चुकी थीं।गोदाम के पीछे मोहल्ले में लगभग 40-50 मजदूर निवास कर रहे थे। मौके पर वे स्वयं पहुंचकर बचाव कार्य की कमान संभाली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए यूनिट के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू किया। कुछ को कंधे का सहारा देकर, कुछ को पकड़कर और उनका सामान भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

अाग बुझाने में लगा चार से पांच घंटे 

आग की गंभीरता को देखते हुए और दमकल गाड़ियों की मांग की गई, जिसके फलस्वरूप एफएस गंज से एक फायर टेंडर (4253), एफएस आलमबाग से (0451) तथा एफएस पीजीआई से (0130) तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।लगभग 4 से 5 घंटे की अथक मेहनत और समन्वय के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। सौभाग्यवश इस भीषण अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बाद समाप्ति कार्य जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गोदाम वाहिद अली पुत्र गुलाम अली के स्वामित्व में है।फायर विभाग की तत्परता और समर्पण ने एक बड़ी दुर्घटना को टालने में निभाई अहम भूमिका।

यूपी में पहली पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का भव्य आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन, देशभर की 75 टीमों के 1341 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

लखनऊ। राजधानी के 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में सोमवार को उत्तर प्रदेश की पहली पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। खेल भावना, अनुशासन और समन्वय को समर्पित इस आयोजन में पूरे देश से पुलिस बलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों और अर्धसैनिक बलों की कुल 75 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 1341 खिलाड़ी शामिल हैं।

हैंडबॉल में पुरुषों की 25 और महिलाओं की 12 टीमों ने भाग लिया है, जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुरुषों की 27 और महिलाओं की 11 टीमों ने हिस्सा लिया है। हैंडबॉल मुकाबले लखनऊ के 32वीं व 35वीं वाहिनी पीएसी, रिजर्व पुलिस लाइन और के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, बास्केटबॉल के मुकाबले 35वीं वाहिनी पीएसी, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और ला मार्टिनियर गर्ल्स व बॉयज़ कॉलेज में हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, सौहार्द और सामूहिकता की जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस तरह के आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे बल की शारीरिक सुदृढ़ता के साथ मानसिक नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री की 'कुशल खिलाड़ी योजना' से प्रदेश ने खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है और खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के माध्यम से पुलिस बल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविर और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक सशक्त मंच साबित होगी और उत्तर प्रदेश की यादें उन्हें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन प्रितिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, खेल संरक्षक, खिलाड़ी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन का माहौल पूरे समय जोश, उत्साह और अनुशासन से भरपूर रहा।