खरीफ 2025 की तैयारी पर कृषि मंत्री ने ली बैठक: अधिकारियों को दिए निर्देश
![]()
लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। कृषि निदेशालय के सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने आगामी खरीफ सीजन में उत्पादन, उत्पादकता, और कृषि तकनीक के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ रबी सीजन की अग्रिम रणनीतियों पर भी चर्चा की। साथ ही, कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।
खरीफ सीजन की तैयारी:
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद, और कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही, किसानों की वास्तविक समस्याओं को समझने के लिए निदेशालय के उच्चाधिकारी जिलों में जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने किसानों को क्रॉप शिफ्टिंग के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया, जिससे प्रदेश में दलहन और अन्य उत्पादों का उत्पादन बढ़ सके। विशेष रूप से, ढैंचा बीज और जिप्सम की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
रबी सीजन की तैयारियां:
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रबी सीजन के लिए 2 और 5 वर्षों की रणनीतियां तैयार करें और जल्द से जल्द कार्य शुरू करें। इसके अलावा, कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर, महिला किसानों के प्रोत्साहन, और एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देने से संबंधित गतिविधियाँ शामिल की जाएं।
मृदा स्वास्थ्य और किसानों का मार्गदर्शन:
प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने सुझाव दिया कि किसानों को लाइन सोइंग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और नियमित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता है, ताकि किसान अपनी फसल के लिए उपयुक्त सिंचाई और उर्वरक का चयन कर सकें।
बैठक में निदेशक मंडी इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि ओपी वर्मा, टीके शिबू (कृषि निदेशक), निदेशक सांख्यिकी और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Apr 09 2025, 17:46