/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अटल जी की जन्म शताब्दी पर भाजपा का विशेष आयोजन, कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली Bhadohi
अटल जी की जन्म शताब्दी पर भाजपा का विशेष आयोजन, कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। भाजपा जिला कार्यालय में सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यों को जनता का पूर्ण समर्थन मिला है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पूरे जनपद में भ्रमण करेगी। कार्यकर्ता लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे।

भदोही में नवरात्रि पर भक्तों ने किया कन्या पूजन:मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 9 दिन की आराधना पूरी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन होता है। इस साल नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। मां सिद्धिदात्री की अराधना करने से भक्तों को सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि स्वयं भगवान शिव ने भी सिद्धि प्राप्त करने के लिए मां सिद्धिदात्री की उपासना की थी। मां दुर्गा को सर्पित नवरात्रि के नौ दिनों का आज आखिरी दिन है। आज मां सिद्धिदात्री की पूजा, हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है। इसके बाद लोग अपने व्रत का पारण करते हैं।

नौ दिन की कठिन साधना के बाद आज नवरात्रि का समापन हुआ। व्रती महिलाओं ने हवन और कन्या पूजन के साथ अपने व्रत का पारण किया। सुबह से ही महिलाएं कन्या पूजन की तैयारियों में जुट गईं। उन्होंने विभिन्न व्यंजन तैयार किए। कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर और पैर धोकर विधिवत पूजन किया गया। नवरात्रि के पहले दिन से ही लोगों ने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की। आज नौ दिन की भक्ति का समापन देवी स्वरूप कन्याओं के पूजन के साथ हुआ।ज्ञानपुर के घोप‌इला देवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन का कार्यक्रम चला। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में इन धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।

*पुलिस ने बचाई युवक की जान: फंदे पर लटक गया था...पिता की सूचना पर PRV टीम ने दरवाजा तोड़ नीचे उतारा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पीआरवी के जवानों की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। फांसी पर लटके युवक को उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शनिवार को तीनों जवानों को रिवार्ड देकर सम्मानित किया। चार अप्रैल को देर शाम पीआरवी पर मोढ़ चौकी के जमुनीपुर अठगवां निवासी पारसनाथ गौतम ने सूचना दिया कि उनका बेटा 18 वर्षीय सुनील गौतम घर में अंदर से कमरा बंद करके फंदे पर लटक गया है।

खबर मिलने पर पीआरवी 5526 पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। युवक को फंदे से उतारकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर गए। युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की तत्परता की सराहना किया। एसपी ने शनिवार को आरक्षी आलोक कुमार, अरविंद कुमार, चालक महेंद्र नाथ यादव को पुलिस कार्यालय सरपतहां में सम्मानित किया।

*जगजीवन राम और निषाद राज की जयंती:भदोही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भदोही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम अंसारी के निर्देश पर अभोली ब्लॉक के गंगापुर ग्राम सभा में पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम और महाराज निषाद राज की की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकीनाथ बिंद और निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर दूबे ने बाबू जगजीवन राम के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि जगजीवन राम ने देश के दलित वर्ग के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। रक्षा मंत्री के रुप में उनके कार्यकाल में देश मजबूत हुआ। कृषि मंत्री के रुप में उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए उनके सुधार किए। निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुरेश गौतम और युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव नाजिम अली ने भगवान श्री राम और निषाद राज की ऐतिहासिक मित्रता का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि निषाद, बिंद और साहनी समाज के लोग स्वयं को उनका वंराज मानते हैं। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रमाशंकर बिंद, शमशीर अहमद, सुरेश चौहान, शक्ति मिश्रा,करण मौर्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला कार्यकर्ताओं में सीता देवी, उर्मिला,रंजना,केवलपत्ती और दुर्गावती ने भी शिरकत की।

*गर्मी में और बढ़ी परेशानी, आर‌ओ प्लांट खराब होने से बढ़ा पेजयल का संकट*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत ज्ञानपुर स्थित शीतल पाल के पास लगा आर‌ओ प्लांट दो वर्ष से खराब पड़ा है। आरओ प्लांट खराब होने से नागरिकों को पेजयल संकट से जूझना पड़ रहा है। दूर-दराज से ज्ञानपुर आए लोग दस-बीस रुपया खर्च का बोतल का पानी सेवन करने को विवश हो रहे हैं। बार-बार मांग के बावजूद नगर पंचायत द्वारा नहीं बनवाया जा रहा है।

लोगों की मानें तो तीन वर्ष पूर्व लाखों की लागत से आर‌ओ प्लांट लगाया गया था। इसमें दो-पांच का सिक्का डालने पर आरो का शीतल पेजयल निकलता था। लेकिन दो वर्ष से मशीन खराब पड़ा है। पूर्व में क‌ई बार इसे बनवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विडंबना है ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर में पेजयल संकट गहराने लगता है। लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद नागरिकों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में दूर-दूराज से आए लोग दस से बीस रुपया खर्च खर्च का बोतल का पानी क्रय कर प्यास बूझाने को विवश हो रहे हैं।

*जिला अस्पताल में पाइपलाइन बिछाकर छोड़ा, बजट के अभाव में रूका फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाने का काम*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन सजग नहीं है। भदोही के महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाने का कार्य बजट के अभाव में छह महीने से ठप है। अस्पताल में एक साल पहले करीब दो करोड़ की लागत से फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हुआ था। पिछले साल देश के कई अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं हुईं। इसके बाद महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर और महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल भदोही में एक साथ आग से बचाव के लिए फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हुआ। ज्ञानपुर जिला अस्पताल परिसर में फायर हाइडेंट सिस्टम की पाइनलाइन बिछा दी गई है। अभी तक करीब 50 फीसदी कार्य पुरा हुआ है। छह महीने से काम ठप है।

अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, लैब, ओटी, पुरानी बिल्डिंग, ब्लड, राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र आदि के पास पाइप लाइन बिछ़ाई गई है। अस्पताल में रोजाना औसतन 800 से 900 की ओपीडी होती है। इसके अलावा 50 की इमरजेंसी होती है। एक्सरे, लैब मिलाकर कुल यहां रोजाना पांच हजार मरीज, तीमारदार आते हैं।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास ही एक लाख लीटर की क्षमता का पानी के टैंक का निर्माण कराया जाएगा। पाइप में सेंसर डाला जाएगा। कनेक्शन, अग्निशमन के उपकरण समेत विभिन्न कार्य कराएं जाएंगे।

सेंसर डालने का मुख्य कारण है कि किसी भवन में धुंआ उठते ही अलार्म बजने लगेगी। जिससे कर्मचारी त्वरित आग को बुझा सकेंगे।

बताया कि फायर हाइड्रेंट सिस्टम कार्य इन दिनों बंद है। दूसरी किस्त अभी जारी नहीं हुई है। पैसा मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा। बजट का इंतजार है।

*भदोही में अष्टमी पर देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़, पूजन और हवन के लिए लगा लोगों का तांता*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है। अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार देवी महागौरी भगवान शिव की अर्धांगिनी हैं और उनके साथ ही विराजमान रहती हैं।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मां महागौरी श्वेत वस्त्र धारण करती हैं और उनका रंग अत्यंत गौरवर्ण होता है। चार भुजाओं वाली इस देवी को ‘श्वेतांबरधरा’ भी कहा जाता है। उनकी छवि अत्यंत शांत, कोमल और तेजस्वी मानी जाती है। एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में डमरू, तीसरे हाथ में अभय मुद्रा और चौथे हाथ में वरमुद्रा होती है। माना जाता है कि वे भक्तों को अन्नपूर्णा का वरदान देती हैं। नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन - पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। पिछले 9 दिनों से लोगों ने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की। शनिवार को महाअष्टमी के दिन श्रद्धालु घरों में पूजा-अर्चना की।

हिन्दू धर्म में नवरात्रि को सबसे पवित्र माना जाता है। इस दौरान महिलाएं और पुरुष श्रद्धा से देवी की आराधना करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में की गई पूजा से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है। देवी की कृपा से सभी जीव-जंतुओं का कल्याण होता है। नौ दिनों तक मंदिरों में हवन और पूजा-पाठ का सिलसिला चला। शनिवार को महाअष्टमी पर भी लोगों ने विशेष पूजा और हवन किया। ज्ञानपुर के घोप‌इला देवी मंदिर, गोपीगंज मां दुर्गा मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हर साल की तरह इस बार भी घोप‌इला देवी मंदिर भंडारे का आयोजन किया गया।

भदोही में सात- आठ अप्रैल को होगी छूटे विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा

नितेश श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए एक और मौका दिया है। जिनकी प्रायोगिक परीक्षा किसी कारण से छूट गई है। अब उन्हें सात और आठ अप्रैल को परीक्षा देने का एक आखिरी मौका मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि यह मौका उन छात्रों को दिया जा रहा है,जो किसी कारणवश परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान और भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा होगी। गृह विज्ञान की परीक्षा ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज भदोही में होगी। इसके लिए परीक्षकों को भी नामित किया गया है। उक्त तिथि पर प्रायोगिक परीक्षा न देने पर छात्र - छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे।

भदोही में 9.65 करोड़ से संस्कृत काॅलेज की बदलेगी तस्वीर,100 बेड का छात्रावास और क‌ई क्लास रुप का कराया जाएगा निर्माण

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जर्जर एवं बदहाल श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय ज्ञानपुर की जल्द ही तस्वीर बदलेगी। इसके पुर्ननिर्माण के लिए शासन ने 9.65 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। जीआईसी के समीप सौ बेड का छात्रावास और महाविद्यालय परिसर में कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है। नए सत्र से इसके निर्माण की कवायद शुरू हो जाएगी। सूबे में संस्कृत राजकीय महाविद्यालय सिर्फ दो हैं। इसमें एक चंदौली और दूसरा भदोही में स्थित है।

करीब सात दशक पूर्व पुलिस लाइन के समीप श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की गई। इसमें कई जिले के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते, लेकिन जैसे-जैसे वित्तविहीन और वित्तपोषित विद्यालय खुले इसमें छात्रों की संख्या कम हो गई। पूर्ववर्ती सरकारों की तरफ से ध्यान न देने से संस्कृत महाविद्यालय की हालत जीर्णशीर्ण हो गई। सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो संस्कृत विद्यालयों की दशा सुधारनी शुरू हुई। माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों को जहां विविध संसाधनों के जरिए सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।

वहीं राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण को लेकर भी गंभीरता दिखाई है। श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास में सौ बेड के छात्रावास के निर्माण के साथ ही कक्षाओं के निर्माण की योजना बनाई गई है। राजकीय महाविद्यालय में कक्षा नौ से लेकर शास्त्री तक की कक्षा में 52 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। छात्रावास के साथ कक्षाओं का निर्माण हो जाने से जहां उन्हें आवासीय सुविधा हासिल होगी तो शिक्षण कार्य करने में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के पुर्ननिर्माण के लिए 9.65 करोड़ स्वीकृत हुआ है। निर्माण कार्य का जिम्मा कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है। नए सत्र से इसकी निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अंशुमान, डीआईओएस भदोही

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाशअलीम उर्फ नन्हका को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में भदोही पुलिस टीम ने इस आपरेशन को अंजाम दिया। अलीम कुख्यात गिरोह का सदस्य था, जो मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय था। कुछ दिन पहले जाहिदपुर मार्ग पर एक राहगीर से मोबाइल लूट की वारदात हुई थी।

पुलिस ने इस समय में पहले ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से चार मोबाइल, एक चोरी की अपाचे बाइक और अवैध तमंचा मिला था लेकिन, गिरोह का मुख्य सदस्य अलीम उर्फ नन्हका फरार था। उसे पकड़ने के लिए एसपी ने 25 हजार का इनामी घोषित किया था। आखिरकार पुलिस को मुखबिर से उसकी मौजूदगी की सूचना मिली और टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में अलीम ने बताया कि हरिस,अतीक अहमद, मकसूद और अर्श अली के साथ मिलकर वारदात करता था। गिरोह चोरी की बाइक का इस्तेमाल छिनैती में करता और कुछ गाड़ियों को बेच देता था। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई,जो उसके दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब पुलिस पूरे गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।