भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी संभल पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित
![]()
संभल । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी संभल पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया सम्मेलन की शुरुआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भीष्म शर्मा जी डॉक्टर नरेंद्र सिंह जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जी रहे डाक्टर नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुधारण समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया ।
जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई निर्वाचित हुए अपनी स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं लोक हित के विषय पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए पूर्व जिला अध्यक्ष भीष्म शर्मा ने कहा भारतीय लोकतंत्र की भीड़ में बहुत सारे दल विचरण कर रहे हैं लेकिन भाजपा अकेली राष्ट्रीय पार्टी है जिसे विचारधारा और पॉलिटिक्स के आधार पर अलग से पहचाना जाता है भाजपा के पास कुछ ऐसा है जो बाकी दलों के पास नहीं है मार्केटिंग की भाषा में भाजपा के पास यूनीक सेलिंग प्यायतस यूएसपी है आज भाजपा भारत की सबसे खास सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशालिक राजनीतिक पार्टी है इसलिए भाजपा गर्व से दावा करती है की सदस्यता के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ऐसे में भाजपा के लिए चुनाव एक युद्ध है यह केवल एक चुनावी जुमला नहीं है इसके दो सबसे बड़े योद्धा हैं।
नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस पर अमल करते हैं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी केवल हिंदुत्व के भरोसा न रहकर उम्मीदवारों का चयन करते समय जाति और उपजाति सामाजिक संरचना और निर्वाचन क्षेत्रों की दूसरी बारीकियों पर गहराई से गौर करके रणनीति तैयार करती है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यह देश आतंकवाद से मुक्त हो गया कश्मीर में हमारा राष्ट्रीय झंडा लहरा रहा है और विदेशी ताकत जो हमारे देश के खिलाफ खड़ी रहती थी वो आज हमारे देश के सामने नत मस्तक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पद पर परिवर्तन में एक नई युग की शुरुआत कर रहा है एक राष्ट्र एक चुनाव विध्येक वक्फ संशोधन विधेयक एक राष्ट्र एक चुनाव आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए करने से करदाताओं को राहत जैसे कई निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श की गतिशीलता को बदलने की क्षमता रखते हैं ।
जिलाअध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि राम मंदिर की कल्पना मोदी के आने के बाद साकार हो पाई और एक भव्य दिव्य राम मंदिर हम सबके बीच उपस्थित है गरीब माता और बहनों को 8 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए स्वच्छता अभियान के तहत 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाकर देश को खुले में शौच करने से मुक्त किया गरीबी रेखा के नीचे जीवन करने वाले सामान्य वर्ग के भाई-बहन को 10% आरक्षण देकर पंडित दीनदयाल जी की अंतिम पायदान अंतोदय की कल्पना को पूरा किया गया संयुक्त अरब अमीरात का 40000 करोड़ का ऋण चुकाया भारतीय रेलवे को 22 हजार करोड़ का घाटा पूरा किया अन्य देशों को 2 लाख 50000 करोड़ विदेशी कर्जा चुकाया गया 18500 गांव का विद्युतीकरण किया गया हजारो किलोमीटर लंबा विश्व स्तरीय सड़क बनाई गई युवाओं को 1लाख 50000 करोड़ का ऋण दिया गया हमारी पार्टी ने जनहित में इतनी योजनाएं और कार्य किए हैं कि व्यक्त नहीं किया जा सकते है कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन के संयोजक प्रभात शर्मा एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने किया सम्मेलन में राजबहादुर सैनी कुलदीप सिंह चाहल अर्जुन वाल्मीकि अंजू चौधरी विजय सिंह विपिन गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता मुकुल रस्तोगी शिल्पी गुप्ता सौरभ गुप्ता सोनू चाहल कशिश कौशल शोभित गुप्ता विशन लाल पारुल शर्मा संध्या गर्ग निधि शर्मा नीलम वार्ष्णेय दीपा वार्ष्णेय गोपाल शर्मा आलोक भारती आदि उपस्थित थे।
Apr 08 2025, 17:06