सत्यव्रत पुलिस चौकी का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया लोकार्पण
![]()
संभल में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन द्वारा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में बनवाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का आज रामनवमी के दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कन्या से फीता कटवाकर कराया लोकार्पण।शाही जामा के दूसरे सर्वे के दौरान जनपद संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में एक पुलिस चौकी बनाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया जिसे सत्यव्रत नाम दिया।
आज इस सत्यव्रत नामक पुलिस चौकी का उदघाटन करने के लिए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई पहुंचे और वहाँ पर जिलाधिकारी ने इस दौरान रामनवमी के शुभ अवसर पर वहां पर मौजूद कन्या के हाथों फीता कटवाकर पुलिस चौकी का लोकार्पण कराया जिसके बाद दोनों अधिकारी चौकी परिसर में हो रहे हवन में शामिल हुए।इस दौरान पुलिस चौकी में सेल्फी लेने के लिए काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे इस इलाके में पुलिस चौकी का निर्माण होने से लोगों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।संभल में बनी यह दो मंजिला पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरों से लेस रहेगी साथ ही यहाँ पर पब्लिक अड्रेसिंग सिस्टम लगाया गया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आज नवरात्र का अंतिम और भगवान श्रीराम का जन्मदिवस भी है आज के दिन सत्यव्रत पुलिस चौकी तहसील संभल में जहाँ मिक्स पापुलेशन का जो एपिक सेंटर है वहां पर इस चौकी को स्थापित किया गया है यह सबसे ऊँचा टीला या स्थान संभल का है और बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है काफ़ी लम्बे समय से यहाँ के लोगों की मांग भी थी और आवश्यकता भी थी चौकी स्थापित करने की उसी के क्रम में आज हमारे द्वारा सत्यव्रत पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि एक तो सामने जो पीएसी रहती थी बहुत ही विपरीत स्थिति में रहती थी तो पीएसी को रहने के लिए स्थान उपलब्ध होगा, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम बनेगा इसके अतिरिक्त जो सेफ सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है उसके अंतर्गत आसपास की जो सीसीटीवी कैमरे है उनका आई ट्रिपल सी यही पर बनेगा।
Apr 08 2025, 15:31