दुमका : रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में फ्लैग मार्च, लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने की अपील
![]()
दुमका : रामनवमी को लेकर दुमका में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासनिक स्तर पर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। चौक चौराहो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए है।
![]()
रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को दुमका शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ एवं झारखण्ड पुलिस के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगो को यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तैयार है। अधिकारियों द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की गयी।
वहीं दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलू डोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार सहित एसडीओ कौशल कुमार एवं अन्य अधिकारीयों ने रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और विभिन्न अखाड़ा समितियों से मिले और कई जरुरी निर्देश दिया। एसपी श्री खेरवार ने कहा कि रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। शहर में जिन मार्गो से अखाड़ा समितियों द्वारा जुलूस शोभायात्रा निकाली जाएगी, उसका जायजा लिया गया। सभी शोभायात्रा के साथ दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे ताकि विधि व्यवस्था की किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 07 2025, 20:36