गांव-गांव घूमकर जल संरक्षण का संदेश: गैलुआ में चौ. रविराज चाहल के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान
![]()
संभल।तहसील क्षेत्र के गांव गैलुआ में शनिवार को एक अनोखी मुहिम के तहत जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अधिवक्ता व समाजसेवी चौधरी रविराज चाहल ने किया। उन्होंने गांव की गलियों और घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया और अनावश्यक जल बर्बादी से बचने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान चौ. रविराज चाहल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,
"जल ही जीवन है। अगर हमने आज से ही जल के अनावश्यक दोहन को नहीं रोका तो भविष्य में हमें एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा कि जल के भंडार सीमित हैं, और इसका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सबमर्सिबल पंपों और अन्य संसाधनों से आवश्यकता से अधिक पानी बहाना खतरनाक साबित हो सकता है।
कार्यक्रम में मौजूद बृजलाल सिंह जाटव ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें सावधानीपूर्वक और मितव्ययी तरीके से जल का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे केवल जरूरत भर का पानी लें और अनावश्यक बहाव से बचें।
मौ यामीन ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि लोगों को चाहिए कि वे कपड़े धोने, पशुओं को नहलाने और गाड़ियों की सफाई में पानी की बर्बादी से बचें। उन्होंने जल को अमूल्य धरोहर बताया और इसके महत्व को समझने की अपील की।
इस जागरूकता कार्यक्रम में चौ. रविराज चाहल के साथ-साथ वंशी, ब्रजलाल सिंह, मौ यामीन, प्रेम सिंह, राजीव कुमार, महावीर सिंह, मनोरीलाल सिंह, नितिन चाहल, राजवीर सिंह, सुरेश कुमार, नेमपाल सिंह और अर्पित कुमार जैसे सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांववासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने 'जल बचाओ, जीवन बचाओ' का संकल्प लिया।
Apr 06 2025, 18:01