सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्म्द फिरोज खान ने प्रधानमंत्री से गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग
संभल। अलीजान जमीयत मुस्लिमीन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर, व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी के पावन पर्व पर अहल-ए-वतन व सभी सनातन प्रेमियों को दिली मुबारकबाद, हार्दिक शुभकामनाएँ पेश करता हूँ ।
सामाजिक कार्यकर्त्ता ,प्रबन्धक-मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर,मोहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर अखण्ड भारतवर्ष में गौहत्या पर राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने कृपा की करें । सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर उत्तर प्रदेश में गौमाता को राजमाता घोषित करने की कृपा करें ।
न01- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, योगीराज भगवान श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, अथवा तमाम देवी, देवताओं की पावन जन्मस्थली भारतवर्ष की पवित्र एंव पावन धरा से गौमाँस/मांस निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर श्रीराम भक्तों को उपहार प्रदान करें l
न02-गौहत्त्या पर अखण्ड भारतवर्ष में राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के तत्काल प्रभाव से अविलम्ब आदेश पारित कर हमारे भारतवासी भाईयों की गौमाता के प्रति उनकी आस्था और श्रद्धा को द्रष्टिगत रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों, योगिराज भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को रामनवमी पर उपहार देने की कृपा करें l
न0-3 दुधारू पशुओं अथवा छोटे दूध पीते बच्चों के काटने पर राष्ट्रीय कानून बनानें की कृपा करें l
अत: महानभावो से निवेदन है की विन्दु 01-से बिंदु 03-तक गंभीरतापूर्वक विचार कर सभी बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से अविलम्ब लागू किया जाना जनहित व राष्ट्रहित में न्यायोचित होगा l
अहल-ए-वतन एंव सभी सनातन धर्म प्रेमी भाईयों को मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी की पुनः दिल की गहराईयों से मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएँ l
ज्ञात रहे हिन्दुस्तान के किसी भी मुसलमान नें किसी भी मुग़ल शासक को अपना आदर्श नहीं माना जबकि मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल नें की लिखित पंक्तियाँ आपके समक्ष प्रस्तुत करता हूँ l
अल्लामा इकबाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को "इमाम-ए-हिन्द" (भारत का आध्यात्मिक नेता) कहकर संबोधित किया है और उनकी शान में कई पंक्तियाँ लिखी हैं, जिनमें "है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़" (भारत को राम के अस्तित्व पर गर्व है) और "अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द" (जो देखते हैं, वे उसे भारत का आध्यात्मिक नेता मानते हैं) जैसी पंक्तियाँ शामिल हैं।
यहाँ कुछ और पंक्तियाँ दी गई हैं:
"है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़"
"अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द"
"रोशन तर असहर है जमाने में शाम हिन्द"
"सब फलसफे है खिता ए मगरिब के रामे"
"जाम हिंद लबरेज है शराबे हकीकत से"
"सब फिक्रे फलाख है खिता ए मगरिब के रामे"
"रिफ़अत में आसमाँ से भी ऊँचा है बाम-ए-हिन्द"
"इजाज उस चराग हिदायत का है यही"
ये पंक्तियाँ भारत के गौरव और आध्यात्मिक गहराई को उजागर करती हैं, जहाँ राम को एक मार्गदर्शक और आदर्श के रूप में देखा जाता है।
Apr 06 2025, 16:52