/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *भदोही में जमीन पर कब्जे का मामला:दबंग और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई गुहार* News 20 Uttar Pradesh
*भदोही में जमीन पर कब्जे का मामला:दबंग और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई गुहार*





रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर विकासखंड के पूरे बहुरिया गांव में भूमि विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित शमशेर बहादुर ने बताया कि गांव के दबंग लोग गाटा संख्या 319 पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित को अपनी जमीन पर जाने से भी रोका जा रहा है। आरोप है कि लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, उप जिलाधिकारी और ग्राम प्रधान ने कोटेदार से पैसे लेकर जबरन भूमि कब्जा करने में मदद की। इस मामले में पीड़ित पक्ष के महेंद्र कुमार और नागेंद्र कुमार को धारा 151 के तहत चार दिन से हिरासत में रखा गया है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी हृदय रोगी है, फिर भी जिला अधिकारी रिहाई के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। प्रशासन और दबंग लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते हुए पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
*भदोही में राणा सांगा की टिप्पणी का विरोध:विहिप समेत कई संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव भदोही।
विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाजवादी पार्टी के सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। संगठनों का आरोप है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राजनीतिक लाभ के लिए महाराणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इससे छत्री समाज और हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उनकी सांसद की सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की गई है। संगठनों का कहना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में कोई भी देश के महान व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से पहले सोचेगा।प्रदर्शन में विश्व हिंदू महासभा, क्षत्रिय महासभा समेत कई संगठन शामिल हुए। इस दौरान विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री उपेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, दिनेश सिंह और अरुण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
*मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग:भदोही में महादेव मंदिर से 500 मीटर दूर स्थित है दुकान, महिला श्रद्धालुओं को होती है परेशानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने धार्मिक स्थलों के आसपास स्थित शराब की दुकानों को हटाने की मांग की है। परिषद के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के मर्याद पट्टी का है। यहां मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीकर आने वाले लोग अक्सर अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हिंदू परिषद ने मांग की है कि धार्मिक आस्था की रक्षा के लिए शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
*भदोही तहसील में सबसे अधिक 60 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर* *442 सुन्नी बोर्ड और दो सिया सेंट्रल बोर्ड की है वफ्फ संपत्ति*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद में वक्फ बोर्ड की 444 संपत्तियां हैं, इसमें से 138 वक्फ की संपत्ति सरकारी जमीन पर हैं। भदोही तहसील में सबसे अधिक 60 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर है। वक्फ बोर्ड ने 26 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर दावा किया है, हालांकि उक्त जमीनें अब भी सरकारी खाते में ही दर्ज हैं। मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान, मजार, कर्बला, मदरसे आदि वक्फ की संपत्ति मानी जाती है। कुछ लोग अपनी निजी जमीनों पर भी पूर्वजों की याद में मस्जिद, ईदगाह, मजार आदि का निर्माण कराते हैं। संसदीय जेपीसी की मांग पर प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने ज्ञानपुर, भदोही और औराई तहसीलों में वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया। सर्वें मेंं 444 वक्फ संपत्तियां मिलीं। इसमें 138 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर पाई गईं। भदोही तहसील में सबसे अधिक 60, ज्ञानपुर में 40 और औराई में 38 शामिल हैं। औराई के घोसियां, खमरिया, भदोही में कई ऐसी संपत्ति मिली हैं, जो काफी चर्चित हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि जिले में कुल 444 वक्फ संपत्तियों को चिह्नित किया गया है। इसमें 442 सुन्नी बोर्ड और दो सिया सेंट्रल बोर्ड की है। 138 वक्फ संपत्ति सरकारी जमीन पर पाई गई हैं। उच्चाधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। बताया कि करीब 26.890 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया है। इसमें कब्रिस्तान की जमीनें राजस्व रिकॉर्ड दर्ज हैं।
*भदोही में हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी:पुरानी रंजिश में की थी व्यक्ति की हत्या, 10 हजार का था इनाम*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोपाल कृष्ण तिवारी उर्फ बुल्ले के रुप में हुई है। वह आनापुर थाना गोपीगंज का रहने वाला है। घटना 25 म‌ई 2025 की है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर रेलवे फाटक के पास खेत में 55 वर्षी दुर्बली का शव मिला था। मृतक तुलसीपुर,अनापुर का रहने वाला था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पता चला कि यह हत्या पुरानी रंजिश और एक दुर्घटना के मामले में सुलह के विवाद के चलते की गई थी। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली गई है। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के निर्देशन में गोपीगंज पुलिस ने आरोपी को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302,120B और ST एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
*दो साल बाद पीड़ित को मिले वापस 15 हजार रुपए:भदोही में खाते से किस्त के नाम पर निकाली गई थी रकम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में साइबर क्राइम पुलिस ने एक व्यक्ति को दो साल बाद उसकी खोई हुई रकम वापस दिलाई है। कन्हैयालाल खाते से किस्त के नाम पर 15,000 रुपए निकाल लिए गए थे। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना ने त्वरित कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह और कांस्टेबल बलराम यादव की टीम ने पूरी रकम को पीड़ित के खाते में वापस करवाया। महुआपट्टी कोतवाली भदोही के रहने वाले कन्हैयालाल ने रकम वापस मिलने पर पुलिस का आभार जताया। एसपी ने जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साइबर धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
*अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से नौ से ज्यादा लोगों की गई जान*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों पर अनट्रेंड ट्रैक्टर चालक फर्राटा भर रहे हैं। अनट्रेंड चालक राहगीरों की जिंदगी के लिए काल बन गए हैं। छह महीने में नौ से अधिक लोगों ने ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से जान गंवाई है। प्रशासन अनट्रेंड चालकों पर कार्रवाई के मामले में संजीदा नहीं है। परिवहन विभाग में 9701 ट्रैक्टरों का पंजीयन है। इसमें 90 फीसदी से अधिक ट्रैक्टरों का पंजीयन कृषि कार्य के लिए हुआ है। हकीकत में ज्यादातर ट्रैक्टरों का प्रयोग ईंट-भट्ठे और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों पर होता है। अधिकतर ट्रैक्टर अनट्रेंड चालक ही चलाते हैं। ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, औराई समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर पर ईंट, बालू, गिट्टी, मिट्टी आदि लादकर अनट्रेंड चालक ही ले जाते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी गई हैं। करीब छह महीने में नौ से अधिक लोगों ने ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही के चलते जान गंवाई। ज्ञानपुर के बड़ाडीह निवासी आलोक रावत ने कहा कि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों पर रोक लगनी चाहिए। अनट्रेंड चालकों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।


राम सिंह, एआरटीओ भदोही ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जाता है। अनट्रेंड चालकों और बिना नंबर के ट्रैक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है।
*पड़ोसी प्रयागराज - मिर्जापुर की दमकल गाड़ी के भरोसे अग्निशमन विभाग* *जिले में 20 लाख की आबादी पर केवल एक फायर इंस्पेक्टर, पांच दमकल वाहन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव


भदोही।गर्मी शुरू होते ही जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिले में एक सप्ताह के अंदर 12 से अधिक स्थानों पर आगलगने की घटनाएं हुई हैं। इसमें से 90 फीसदी घटनाएं खेतों में हुई हैं। अग्निशमन विभाग के पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। 20 लाख की आबादी पर तीन बड़े और दो छोटे अग्निशमन वाहन हैं। जिले में आग लगने की बड़ी की घटना होने पर विभागीय अधिकारी पड़ोसी मिर्जापुर और प्रयागराज जिले से दमकल गाड़ी मंगाते हैं। विभाग के सामने सबसे अधिक चुनौती करीब 40 किमी दूर कोनिया क्षेत्र में आग बुझाने में होती है। जिले में रोज तापमान बढ़ रहा है। खेतों में गेहूं की फसल तैयार हैं। फसलों में रोज ही आग लग रही है। वहीं घरों में बिजली की खपत बढ़ गई है। लोड बढ़ने के कारण शॉर्ट सर्किट के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिले में दो अग्निशमन केंद्र हैं। इसमें एक मूंसीलाटपुर और दूसरा औराई में है। जिले में तीन 4500 लीटर क्षमता के दो, 2500 लीटर क्षमता के दो के साथ एक 400 लीटर क्षमता वाली दमकल गाड़ी है। इसके अलावा टोइंग व्हीकल जीप एक, दो कैंफर बोलेरो, तीन पोर्टेबल पंप के साथ एक बुलेट है। इसके अलावा दो की जगह एक इंस्पेक्टर और सब फायर इंस्पेक्टर के पद खाली हैं। लीड फायरमैन की संख्या करीब 10 के आसपास है। 40 फायरमैन हैं। ऐसे में करीब 20 लाख की आबादी और 70 से 75 किमी की परिधि वाले जिले में आग लगने की घटनाओं पर नियंत्रण पाना बड़ी चुनौती है। जिले में भदोही, औराई, ज्ञानपुर, सुरियावां और गोपीगंज में सैकड़ों गगनचुंबी इमारते हैं। इन इमारतों में आग लग जाए तो आग बुझाने के लिए विभाग के पास इंतजाम नहीं है। अग्निमशन विभाग के पास न हाइड्रेालिक न ही वाटर बाउजर वाहन है।


*वहिदानगर में दो साल से अटका अग्निशमन केंद्र*


जिले के वहिदानगर में दो साल से अग्निशमन केंद्र बनाने का मामला अटका हुआ है। जमीन विवाद के चलते दो साल से अग्निशमन केंद्र अधर में है। इसके चलते कोइरौना क्षेत्र में आग की घटनाओं को रोकने और अग्निशमन के लिए एक 4500 लीटर वाहन कोईरौना थाने में रखा गया है। जहां एक ड्राइवर, चार फायरमैन और एक लीड फायरमैन तैनात है।



खेतों में लगने वाली आग के करीब 30 से 35 फीसदी मामले में लोगों की लापरवाही होती है। अक्सर सामने आता है कि बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने पर फसल में आग लगी है। सतर्कता बेहद जरूरी है। कोनिया क्षेत्र में आग पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इसके लिए कोईरौना थाने में एक बड़ी फायरसर्विस की गाड़ी खड़ी कर दी गई है। फिलहाल संसाधन पर्याप्त हैं। आने वाले चुनौती से निपटने के लिए विभाग सक्षम है। - ओमप्रकाश माथुर, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, भदोही।
*यूपी 112 में भदोही पुलिस का बेहतर प्रदर्शन:मात्र 4 मिनट 28 सेकंड में पहुंच रही पुलिस, जोन में पहला और प्रदेश में पांचवां स्थान*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस ने यूपी 112 सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक नया मानक स्थापित किया है। मार्च 2025 में जोन स्तर पर पुलिस रेस्पांस व्हीकल ( पीआरवी) की रैंकिंग में भदोही को पहला स्थान मिला है। साथ ही प्रदेश ही स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में भदोही पुलिस की पीआरवी टीमें आपातकालीन स्थितियों में औसतन 4 मिनट 28 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। यह समय प्रतिक्रिया के मामले में बेहद प्रभावशाली है। पुलिस अधीक्षक लगाकर यूपी -112 की टीम को निर्देश दे रहे हैं कि वे काॅल प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। इन प्रयासों के चलते भदोही पुलिस की प्रतिक्रिया समय में लगातार सुधार हो रहा है। पुलिस विभाग का लक्ष्य है कि रेस्पांस टाइम को और बेहतर किया जाए, जिससे नागरिकों को और भी जल्द मदद मिल सके। भदोही पुलिस पीड़ितों को कम से कम समय में बेहतर सुरक्षा और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
*यूपी-66 की गाड़ियों को लालानगर टोल पर 50 फीसदी की छूट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब लालानगर टोल से गुजरने पर उन्हें अन्य वाहनों की अपेक्षा 50 फीसदी कम टैक्स देना होगा। टोल पर यूपी-66 के वाहनों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। हाईवे प्राधिकरण की ओर से जनपदवासियों के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।जिले में लालानगर टोल प्लाजा को लेकर अक्सर विरोध के स्वर उठते रहे हैं। व्यापारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने टोल को अवैध बताते हुए इसे यहां से हटाए जाने की मांग की। लोगों का कहना है कि यह टोल पूरी तरह से अवैध है और हाईवे प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप नहीं है। हाईवे प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार 60 किमी के दायरे में दो टोल नहीं होने चाहिए, लेकिन लालानगर से हंडिया टोल प्लाजा की दूरी महज 35 किमी है। इसके अलावा यहां पर टोल टैक्स पर अन्य टोल की अपेक्षा दुगुना है। जिसको लेकर समय-समय पर मांग उठती रही है। सांसद डॉ. विनोद बिंद से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के श्रीकांत जायसवाल समेत अन्य व्यापारियों ने भी जनपदवासियों के लिए इस टोल को निशुल्क किए जाने की मांग की थी। हालांकि व्यापारियों के मांग के अनुसार टोल निशुल्क तो नहीं किया गया है, लेकिन अब यूपी-66 की गाड़ियों को यहां 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।


इस फैसले से जिले वासियों को काफी राहत मिलेगी। वाहन - मूल टैक्स - यूपी-66 के वाहनों पर कार, जीप या हल्के वाहन - 235 - 120 हल्के वाणिज्यिक वाहन - 380 - 190 धुरी वाले ट्रक व बस - 800 - 400 तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन - 870 -435 भारी निर्माण मशीनरी वाहन - 1250 - 625 विशाल आकार वाले वाहन - 1525 - 760



भदोही जनपद के यूपी-66 के वाहनों पर 50 फीसदी छूट मिलेगी। जिले का वाहन अगर टोल से गुजरता है तो वाहन के अनुसार निर्धारित टैक्स मूल से 5 फीसदी कम टोल लिया जाएगा। - राजीव रंजन, टोल मैनेजर, लालानगर टोल प्लाजा।