लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा-खुद को सेकुलर कहने वालों का हुआ पर्दाफास
डेस्क : विपक्ष के विरोध के बावजूद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया था और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया था कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है। विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिली। इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली और फिर ध्वनिमत से पारित हो गया। लोकसभा में बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बिल को पेश किया है, जिसपर सदन में चर्चा जारी है।
![]()
इधर वक्फ बिल पास होने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि दोनों सदनों में हम लोगों ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है, लेकिन कुछ सेकुलर पार्टियां और वो नेता जो कल तक खुद को सेकुलर नेता कहते थे, उनका पर्दाफाश हो गया है। इस बार जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया है, उनको बिहार की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।
बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की सरकार 20 साल तक अपराधियों को जेल से निकालती रही है और भ्रष्टाचारियों को मलाईदार पोस्ट देते रही है। एनडीए और नीतीश कुमार के राज में यही खेल हो रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो डीके टैक्स देगा, उसको मलाईदार पोस्ट मिलेगा।
लगातार पुल गिरने गिरने के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पटना हाई कोर्ट में सुनवाई की जाने के आदेश पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो यह बात शुरू से ही कर रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार में एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन है और दूसरी तरफ अपराधियों का इंजन लगा हुआ है। अपराधियों को जेल से छुड़ाने के लिए नए-नए नियम बनाए जाते हैं। अपराधियों को सीएम हाउस में बिठाया जाता है। ऐसे लोगों को घर में बिठाकर मिठाई खिलाया जाता है। जितने भ्रष्ट लोग हैं उनको मलाईदार पोस्ट दिया जाता है। ये लोग जितना गलती करते हैं, उनको इतनी जल्दी प्रमोशन मिलता है।
Apr 04 2025, 09:24