2024-25 वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया : नितिन अग्रवाल
- आबकारी मंत्री ने कहा : 2017 तक प्रदेश में आबकारी विभाग का राजस्व 14 हजार करोड़ था, जो 2024-25 में बढ़कर 52,297 करोड़ रुपये तक पहुंचा
लखनऊ। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024-25 वित्तीय वर्ष के समाप्त होने पर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने अभूतपूर्व राजस्व अर्जित किया, जो विभाग की प्रभावी नीतियों और तकनीकी सुधारों की सफलता का प्रमाण है।
मंत्री ने कहा, "2017 तक प्रदेश में आबकारी विभाग का राजस्व 14,000 करोड़ रुपये था, लेकिन 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 52,297 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह विभाग की कार्यप्रणाली में हुए बदलाव और तकनीकी सुधारों का परिणाम है।" उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में शीरा और एथेनॉल का उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। "2023-24 में 527 लाख कुंतल शीरा और 176 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हुआ था। अब विभाग का लक्ष्य 2024-25 में एथेनॉल का उत्पादन 200 करोड़ लीटर तक पहुंचाने का है।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने शराब की दुकानों की लॉटरी के दूसरे चरण की समाप्ति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में जहरीली शराब की कोई भी घटना नहीं हुई है, जो प्रवर्तन कार्यवाही की सफलता को दर्शाता है। "हमने प्रवर्तन कार्यवाही को और मजबूत किया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में 112,279 प्रवर्तन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा, यह सभी आंकड़े और सुधार उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की सख्त नीति और शासन की प्रभावशीलता को दर्शाते हैं, जो राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देती है।
Apr 03 2025, 18:25