जिलाधिकारी ने परशुरामपुर में क्राप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता, सुनी जन समस्याएं
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने विकास खण्ड ज्ञानपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर में क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गेहूं की क्राप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा अपनी देखरेख में कृषक रमाकांत के खेत में गेहूं की क्राप कटिंग कराया गया । चयनित भूखंड के 43.33 वर्ग मीटर में क्राप कटाई कराई गई।
फसल का वजन 12.250 किग्रा पाया गया ।जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर पैदावार की जांच की। चौड़ीकरण हो रहे सड़क के किनारे स्थित होने के कारण इस खेत में उत्पादकता कम रही।
उन्होने बताया कि पैदावार के आकलन करने हेतु पूरे जनपद में फसल गेहूं पर क्राप कटिंग प्रयोग CCE एग्री ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत करायी जा रही हैं ताकि उत्पादन के सही-सही, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय आंकड़े प्राप्त हो सके। परशुरामपुर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को भी जिलाधिकारी ने सुना। इसी क्रम में ग्रामवासी गोपाल तिवारी और मनोज के बीच रास्ते के विवाद के संदर्भ में डीएम ने बीडीओ ज्ञानपुर को निर्देशित किया कि नियमानुसार खड़जा बिछवा दीजिए। एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि उसको प्राप्त पट्टे की जमीन पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है और वही व्यक्ति आरआरसी निर्माण में भी अवरोध पैदा कर रहा है, जिस पर तुरंत डीएम ने एसओ गोपीगंज को टेलीफोनिक निर्देश दिया कि संबंधित अवरोधक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे जेल में बंद करें। सूच्य हो कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के राजस्व, विकास एवं कृषि विभाग के कुल 32 अधिकारियों को फसल गेहूं पर कटाई के अनिवार्य निरीक्षण हेतु कुल 64 ग्रामों का आवंटन किया गया है। इसी क्रम में 01 अप्रैल की शाम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण कुमार द्वारा तहसील ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में क्रॉप कटिंग कराई गई।
क्रॉप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ,जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार ,खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर, तहसीलदार अजय कुमार सिंह, अपर सांखिकीय अधिकारी रवि प्रकाश ,बीमा प्रतिनिधि विपिन कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल, प्रधान रेखा देवी आदि उपस्थित रहे।
Apr 02 2025, 18:31