प्रयाग गौ सेवा संगठन का बड़ा खुलासा – पुलिस की मिलीभगत से चल रही संगठित गौकशी!
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।अटाला क्षेत्र में लंबे समय से गौवंश की निर्मम हत्या हो रही थी। प्रयाग गौ सेवा संगठन के गौ सेवक लगभग एक महीने से इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे थे। कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि छोटी मैजिक डाला गाड़ियों में गौवंश की तस्करी की जा रही है, लेकिन अपराधी बार-बार बचकर निकल रहे थे।
कल शाम को आखिरकार इस बड़े षड्यंत्र का खुलासा हो गया, जब संगठन के गौ सेवकों ने सटीक सूचना पर कार्रवाई की और पुलिस को इस बारे में अवगत कराया।
इस पूरी कार्रवाई में प्रयागराज टीम के कृष्णा जी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस गोकशी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए दिन-रात मेहनत की और जरूरी जानकारियां जुटाईं उनकी तत्परता और समर्पण के कारण ही इस अवैध कार्य की पोल खुल पाई।
लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने की बजाय उन्हें सुरक्षा प्रदान की। मौके पर पहुंची S.I लियाकत अली की टीम ने सभी कमरों में ताले लगवा दिए और अपराधियों को सुरक्षित वहां से भगा दिया। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पुलिस की मिलीभगत से ही यह संगठित अपराध लंबे समय से चल रहा था।
प्रयाग गौ सेवा संगठन की सरकार और प्रशासन से मांग:
1. S.I लियाकत अली और उनकी पूरी टीम को तत्काल निलंबित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. इस मामले की निष्पक्ष जांच किसी हिंदू पुलिस अधिकारी से करवाई जाए।
3. गौकशी में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाए।
4. पूरे प्रयागराज जिले में अवैध गौकशी के अड्डों पर छापेमारी कर इस अपराध को हमेशा के लिए खत्म किया जाए। हिंदू आस्था और गौ माता की रक्षा के लिए संगठन का आह्वान!
यह सिर्फ कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि हिंदू धर्म, संस्कृति और आस्था पर सीधा हमला है। प्रयाग गौ सेवा संगठन सभी गौ भक्तों से अपील करता है कि अतरसुइया थाने पर पहुंचकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करें।
अगर सरकार और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो गौ भक्तों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा!
Apr 02 2025, 15:22