पटना जिला प्रशासन के नये आदेश ने बढ़ाई स्कूली बच्चों और अभिभावको की परेशानी, भीषण गर्मी में स्कूल गेट के समीप परेशान दिखे बच्चे और अभिभावक
![]()
डेस्क : पटना जिला प्रशासन द्वारा ऑटो से बच्चों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन के इस फैसले से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। अप्रैल की चिलचिलाती धूप और स्कूल के गेट के समीप बच्चे की छुट्टी का इंतजार करते परेशान हाल में अभिभावक खड़े रहे। कुछ ने अपने वाहन भी वहीं खड़ा कर रखे थे तो कुछ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यहां पहुंचे थे। वे बार-बार अपनी घड़ी देख रहे हैं- कब छुट्टी हो और वे घर पहुंचे।
परेशान अभिभावको का एक-दूसरे से बातचीत में उनकी चिंता बाहर आती दिखी। उनका कहना था कि दफ्तर से किसी तरह थोड़ी देर के लिए निकले हैं। आज तो किसी तरह स्कूल पहुंचा दिये। कल से क्या होगा? छुट्टी हुई तो फिर अफरा-तफरी मची। जिनके पास वाहन थे, वे अपने बच्चे को लेकर निकल गए। जिनके पास वाहन नहीं, वे बच्चे को घर तक ले जाने के लिए ऑटो, ई- रिक्शा और रिक्शा से मोलभाव करते दिखे।
दरअसल मंगलवार से राजधानी के स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हुई है। स्कूल खुल गए, लेकिन ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों के स्कूल आने- जाने पर रोक लग गई। अभिभावकों का कहना है कि इसका समाधान खोजना होगा। वैसे, पटना के ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से ई-रिक्शा और ऑटो से बच्चे आते-जाते दिखे।
इधर नए सत्र में जिन बच्चों का नामांकन स्कूलों में हुआ है उनके बच्चे असमंजस में हैं। स्कूल वालों ने कहा है कि एक हफ्ते बाद परिवहन की सुविधा दी जाएगी।
Apr 02 2025, 11:14