शंकरगढ़ में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के हौसले बुलंद ,कर रहे अवैध प्लाटिंग
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शंकरगढ़(प्रयागराज) शंकरगढ़ में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का हौसला पिछले कुछ महीनों से बुलंद है । इनके द्वारा शंकरगढ़ में सरकारी जमीन नदी नाले वह कब्रिस्तान की जमीनों में अवैध प्लाटिंग की जा रही है । इतना ही नहीं माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ,क्षेत्रीय लोगों को गुमराह कर के उनसे मोटी रकम भी वसूल रहे हैं । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी भू माफिया टीम का गठन किया गया है, और सरकार की जमीन पर कब्जा कर रहे भू - माफियाओं के लिए धर पकड़ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है । लेकिन क्या सच में इन भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई हो रही है । सरकार लगातार गांव समाज व तालाब की जमीन से कब्जा हटवाए जाने का ढिंढोरा पीट रही है ।
शंकरगढ़ नगर पंचायत सहित जोरवट व लखनपुर ग्राम सभा के सरकारी व कब्रिस्तान की जमीनों में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे प्रयागराज शहर से आकर शंकरगढ़ नगर पंचायत सहित सेन नगर , रानीगंज , पगुवार ,मवैयापहलवान ,हिनौती पांडे ,बिहारिया , गाढ़ा कटरा ,कपसोअतरी ,कपारी आदि कई जगहों में हो रहे अवैध प्लाटिंग में सटी सरकारी नदी, नाला , ग्राम सभा व कब्रिस्तान की जमीनों को भी प्लाटिंग करने से नही छोड़ रहे हैं ,जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सुशील सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री से शिकायत की । लेकिन फिर भी सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के हौसले आज भी बुलंद हैं ।
ऐसे लगाते हैं चूना विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सुशील सिंह पटेल ने बताया कि शंकरगढ़ में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर किसानों की जमीन लेकर प्लाटिंग कर रहे हैं । दरअसल किसानों से जमीन की खरीदारी नहीं करते बल्कि सीधे कच्चे कागजों के सहारे जमीन लेकर सीधे खरीदार को बेच देते हैं । यानी बड़ी स्टांप की चोरी , सब कुछ जानते हुए भी तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने आंखें मूंदे बैठे हैं । कई वर्षों से चल रहे इस गड़बड़ झाले पर तहसीलदार गणेश प्रसाद व नायब तहसीलदार राकेश यादव की चुप्पी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दी है ।
Apr 01 2025, 17:29