भ्रूण का लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
![]()
गाजियाबाद । थाना टीलामोड़ पुलिस ने गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 01 पैन ड्राइव, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दाे मोबाइल फोन, भ्रूण के लिंग की जाँच प्राप्त किए हुए 9,700 रुपये व अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।
मौके से दो युवकों को मौके से किया गिरफ्तार
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीला मोर पुलिस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने डीडीके ईंट भट्टे पर स्थित बबलू की दुकान में छापा मारा तथा वहां पर प्रसव से पहले लिंग की जांच की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनमें पुजारी अपार्टमेंट शिव विहार पश्चिम दिल्ली के निवासी सत्येंद्र सिंह तथा संगम विहार निवासी नरेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य साथी कपिल कसाना निवासी जावली तथा बबलू निवासी जवाली फरार हो गए ।
प्रति ग्राहक से 15हजार से 35हजार रुपये तक लेते रहे
कपिल कसाना इस गिरोह का संचालन करता है। जो पूर्व में भी थाना लोनी बार्डर व दिल्ली में इस प्रकार के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है । आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि दोनों अभियुक्त अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जाांच कर लिंग निर्धारण का काम करते है । जिसके लिए अभियुक्त उपरोक्त प्रति ग्राहक से 15हजार से 35हजार रुपये तक लेते हैं।


गाजियाबाद। स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। जबकि पुलिस इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अब एक बार फिर गाजियाबाद के थाना कौशांबी में इस तरह का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने रविवार की देर स्पा सेंटरों पर छापा मारा जहां पर स्पा के नाम पर अनैतिक देव व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में थेरेपी सेंटर के मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9 पीड़ित महिलाओं को भी मुक्त कराया। यह छापे माउण्टेन स्पा एण्ड थेरेपी सेन्टर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेन्टर द्वितीय तल श्रीराम प्लाजा वैशाली सै0 4 में एसीपी के नेतृत्व में मारे गए।।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में रविवार की सुबह चार मंजिला मकान में आग लग गई। सूचना पर लोनी और साहिबाबाद फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर यूनिट ने मकान में फंसे दम्पत्ति और उनके बेटे को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई।

विभु मिश्रा


Apr 01 2025, 16:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k