खजनी का "मां कोटही मंदिर" भक्तों की आस्था का केंद्र
![]()
खजनी गोरखपुर।। कस्बे से सटे रूद्रपुर गांव में स्थित माता कोटही का मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है।क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दराज से भक्त यहां पूजा अर्चना के लिए वर्ष भर आते रहते हैं। वासंतिक और शारदीय नवरात्र में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा भी पर्व और मांगलिक कार्यक्रमों मानसपाठ कथा कीर्तन कड़ाही मुंडन यज्ञोपवीत सगाई विवाह का आयोजन यहां वर्ष भर चलता रहता है।
मान्यता है कि सदियों पहले इस स्थान पर घना जंगल हुआ करता था लोग दिन में भी इस स्थान पर आने में भय खाते थे। और आसपास थारू जनजाति के लोगों की बस्ती हुआ करती थी। एक वनदेवी के रूप में पुराने वृक्ष के कोडर में स्थापित माता कोटही की पूजा करने लोग आते रहते थे। लोगों की मन्नतें पूरी होती और श्रद्धा आस्था प्रबल होती रही। श्रद्धालुओं का आज भी मानना है कि विश्वास के साथ मांगी गई भक्तों की सभी मुरादें यहां पूरी होती हैं। कालांतर में परिसर में अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों के साथ ही यज्ञशाला धर्मशाला आदि का निर्माण किया जा चुका है और स्थान पर श्रद्धालुओं का आवागमन वर्ष भर लगा रहता है। यहां बलि प्रथा नहीं है लोग कपूर अगरबत्ती नारियल चुनरी चढ़ा कर माता कोटही की पूजा करते हैं।
Mar 31 2025, 18:13