बैंकों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 9.38 लाख का सोना बरामद
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस ने बैंकों में नकली सोना जमाकर लोन लेने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 104.25 ग्राम पीली धातु बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 9.8 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला ज्ञानपुर - गोपीगंज थाना क्षेत्र का है। इंडियन बैंक ज्ञानपुर और यूनियन बैंक गोपीगंज के प्रबंधकों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में राजू सेठ, लाल साहब हरिजन, अखिलेश कुमार पांडा, श्याम सुंदर और धीरज शामिल हैं। पुलिस लाइन साभार में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा किया बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, विक्की, बादशाह,शिवम और पालटू नकली सोना उपलब्ध कराते थे।
लाल साहब और श्याम सुंदर पाल लोगों को पैसों का लालच देकर उन्हें ग्राहक बनाते थे। फिर उनके नाम पर बैंकों में नकली सोना जमा कर गोल्ड लोन कराते थे। गिरोह में राजू सेठ की भूमिका महत्वपूर्ण थी। वह विभिन्न बैंकों में आभूषण जांच अधिकारी को प्रभावित कर गलत रिपोर्ट बनवाता था। इस तरह लोन पास करवार पैसों की बंदरबांट कर ली जाती थी। पुलिस ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया,जब वे एक और व्यक्ति को गोल्ड लोन दिलाने के लिए नकली सोना लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह की धोखाधड़ी की है।
Mar 31 2025, 18:04