कला शिक्षण में अभ्यास,समर्पण तथा रुचि का महत्वपूर्ण स्थान - राजेंद्र प्रताप
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में दो दिवसीय कला क्राफ्ट सांस्कृतिक महोत्सव का का समापन प्राचार्य एवं शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम संयोजक निधि मिश्रा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर निर्णायक सदस्य राष्ट्रीय आर्टिस्ट इरशाद अहमद शेरवानी इंटर कॉलेज तथा पवन कुमार ने जनपद प्रयागराज के समस्त विकासखंड से प्रतिभाग किए परिषदीय शिक्षकों तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्वनिर्मित कला क्राफ्ट का अवलोकन किया जिसमें विकासखंड बहादुरपुर की सहायक अध्यापिका रूपा कुमारी को प्रथम स्थान ,ब्लाक बहरिया की सहायक अध्यापक राजेंद्र कुमार को द्वीतीय स्थान विकास खण्ड बहरिया की सहायक अध्यापिका श्वेता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सोराव विकासखंड की सहायक अध्यापिका नेहा पटेल तथा विकास खण्ड कौरिहार द्वितीय की सहायक अध्यापिका ममता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
रंगोली निर्माण का पुरस्कार विकासखंड चाका की सहायक अध्यापिका रेनू जायसवाल की टीम को प्राप्त हुआ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के प्रशिक्षु नीलेश यादव को प्रथम स्थान,आलोक रंजन को द्वितीय स्थान तथा राखी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।वहीं अतिका फरहीन व स्वाती देव को सांत्वना पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु डीएलएड बैच 24 के प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। डायट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण में कला का विशेष योगदान है। यदि आप सभी सतत ,अभ्यास एवं समर्पण के साथ विद्यार्थियों के साथ मिलकर कला क्राफ्ट का निर्माण करेंगे तो शिक्षण अधिगम प्रक्रिया रुचिकर प्रभावी एवं रचनात्मक होगी तथा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना हेतु सार्थक होगी।कार्यक्रम का संयोजन डायट प्रवक्ता (कला) निधि मिश्रा के संयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप ने किया। कार्यक्रम में डॉ प्रसून सिंह,अखिलेश सिंह सहित समस्त प्रवक्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
Mar 30 2025, 19:31