/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz रक्तदान कर समाज को दी प्रेरणा Gorakhpur
रक्तदान कर समाज को दी प्रेरणा

गोरखपुर। शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व के उपलक्ष में आयोजित शिविर में लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान कर समाज के अन्य स्वस्थ लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।

शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने 80 वीं बार रक्तदान कर रहे जगनैन सिंह नीटू के साथ स्वयं रक्तदान करके किया। उन्होंने सिख समाज और गुरुद्वारा जटाशंकर एवं गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक के सामाजिक एवं धार्मिक सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह के साथ सर्वाधिक रक्तदान के लिए श्री जगनैन सिंह को बधाई भी दी। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी ने मुख्य अतिथि के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अन्य प्रमुख जन को अंग वस्त्र व पुष्प माला भेंटकर सम्मानित भी किया।

शिविर में विशेष रूप से रक्तदान करने वालों में समाजसेवी डॉक्टर सौरभ पांडेय, गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू, गगन सिंह, मनोज आनंद, दिलजीत कौर, निकिता कुमारी, चंदेश्वर त्रिपाठी, जगमेंदर सिंह, तेग सिंह, सनी भाई हिंदुस्तानी, ज्ञानी राजवीर सिंह, नवीन साधवानी, मंटू जी, अशोक मल्होत्रा,राजेंद्र सिंह, वंश आनंद, अमरजीत सिंह, रविंद्र पाल सिंह, तेजिंदर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धांतों घोष, रणविजय शाही, गौरव तिवारी,मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा जी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सिद्धांतों घोष, दुर्गेश कोरी, निखिल मोटानी, श्री आशुतोष पाण्डेय सहित तमाम लोग शामिल रहे।

-80वीं बार रक्तदान के लिए सम्मानित हुए जगनैन

गोरखपुर। गुरुद्वारा में आयोजित रक्तदान शिविर में 80 वीं बार रक्तदान करने के लिए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू को सिख समाज की ओर से शाल और फूलमालाओं से सम्मान किया गया। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने नीटू के सामाजिक सेवाओं की भरपूर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की लगभग एक करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई*

गोरखपुर- पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की संपत्ति कुर्क कर 36,38544 रुपये की कीमत की संपत्ति जब्त की। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करूणेश एवं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आज हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की लाखों रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क कर जब्त की है। इधर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार होने वाली कार्रवाई से हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर के आरोपितों में भी अफरा-तफरी मची हुई है।

थाना बांसगांव की पुलिस ने गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर अमरजीत चौहान पुत्र मनराज चौहान निवासी रवतापार थाना बांसगांव पर कार्रवाई की। थाना बांसगांव की माल्हनपार चौकी क्षेत्र के ग्राम बढ़ैपुरवां में अमरजीत की पत्नी रम्भा देवी के नाम से खरीदी गई जमीन आराजी संख्या 170मि./0.097 हेक्टेयर खाते में रकबा 81.04 वर्गमीटर में दिनांक 31 नवंबर 2022 को खजनी माल्हनपार मुख्य मार्ग के किनारे विगत एक वर्ष के अंदर एक पक्का तीन मंजिला मकान दुकान का निर्माण कर उसमें रविता टावर किंग ब्रांड दुकान/शॉपिंग मॉल खोला गया था। जिलाधिकारी द्वारा धारा 14(1) के तहत कुर्क की गई उपरोक्त संपत्ति के लिए धारा 14(3) के तहत तहसीलदार खजनी नरेन्द्र कुमार को अग्रीम आदेश तक के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।

नायब तहसीलदार हरीश यादव के साथ पुलिस टीम में शामिल सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह सीओ बांसगांव दरवेश कुमार थानाध्यक्ष बांसगांव प्रेमपाल सिंह थानाध्यक्ष बेलघाट विकासनाथ एसआई धर्मवीर सिंह, नंदलाल यादव के साथ एसपी साउथ के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर 36,38544 रूपये की अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। आरोपित के खिलाफ षड़यंत्र,धोखाधड़ी, हेराफेरी, छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से संपत्ति अर्जित करने के एक मामले दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 316/2023 में भारतीय दण्ड विधान की धाराओं 406, 419, 420, 120बी, 411, 489 ख, 489ग तथा मुकदमा अपराध संख्या 441/2024 में धारा 2(बी)(1),2(बी)(X1), 3(1) तथा सहजनवां थाने में मुकदमा अपराध संख्या 456/2024 में बीएनएस की धाराओं 316(2), 351(2) में केस दर्ज है।

एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी एवं जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।

*“जहां ज्ञान की ज्योति जलती है वहां भविष्य स्वर्णिम बनता है”, वीर बहादुर सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के वार्षिकोत्सव में बोले संदीप सिंह*

गोरखपुर- जहां स्कूल संवरते हैं वहां बच्चे निखरते हैं, जहां ज्ञान की ज्योति जलती है वहां भविष्य स्वर्णिम बनता है। बच्चों की प्राथमिक शिक्षा बेहतर होनी चाहिए,नींव मजबूत होगी तभी बच्चा आगे चलकर अच्छा नागरिक बनेगा, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है। ये बातें मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने वीर बहादुर सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के वार्षिकोत्सव समारोह में कही।

इस अवसर पर संस्थानों के विद्यार्थियों ने दर्जनों रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इससे पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थान की चेयरपर्सन ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने की संचालन अंशुमालीधर भक्ति दूबे और विद्यार्थियों ने किया।

विशिष्ठ अतिथि भाजपा मुंबई के अध्यक्ष एवं सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, अश्वनी सिंह लक्की,बेलघाट ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक बीडीओ रमेश शुक्ल पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप तिवारी, धरणीधर त्रिपाठी, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, राजेश पांडेय, रामानंद मौर्य, संजय यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रवक्ता, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

*पीएचसी में 20 मरीजों को फाइलेरिया किट वितरित*

गोरखपुर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने पीएचसी में कैंप लगाकर कुल 20 फाइलेरिया मरीजों को मुफ्त फाइलेरिया किट दिया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी को आम बोलचाल की भाषा में हांथी पांव की बीमारी कहा जाता है। इस बीमारी के रोकथाम के लिए प्रतिवर्ष फाइलेरिया की दवा खानी पड़ती है,5 वर्ष तक लगातार खा कर लोग फाइलेरिया की बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं।

फाइलेरिया की बीमारी परजीवी संक्रमण के कारण होती है। उन्होंने घाव का देख भाल करने की जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। आज 30 फाइलेरिया मरीजों को किट वितरित किया गया है।इस दौरान अशोक सिंह,डी.एन. सिंह,के.एम.सिंह,सी.पी.राय,खुश मोहम्मद अंसारी,शौकीन अहमद, बैजनाथ सहित अन्य कर्मचारी मरीज और संबंधित गांवों की आशाएं मौजूद रहीं।

डीटीओ ने बेटी संग पीएचसी पहुंच कर बांटी पोषण पोटली

गोरखपुर। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी (डीटीओ) डॉ गणेश यादव ने अपनी चिकित्सक बिटिया डॉ आकृति राज के साथ चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंच कर टीबी उपचाराधीन मरीजों को गुरूवार को पोषण पोटली का वितरण किया। डीटीओ ने पिछले माह बिटिया के जन्मदिन पर इन मरीजों को गोद लिया था। उन्होंने संकल्प लिया है कि गोद लिये गये पांच टीबी उपचाराधीन मरीजों का इलाज चलने तक प्रत्येक माह पोषण सामग्री के जरिये मदद करेंगे और उनका फॉलो अप भी करते रहेंगे।

डीटीओ की बेटी डॉ आकृति राज ने बताया कि वह खुद पेशे से चिकित्सक हैं। पिछले माह उन्हें पता चला कि उनके पिता ने उनके जन्मदिवस पर पांच मरीजों को गोद लिया है तो खुद भी इन उपचाराधीन लोगों से मिलने की इच्छा जगी। पिता के साथ दूसरे माह की पोषण पोटली बांट कर मन को संतुष्टि मिली । टीबी उपचाराधीन मरीजों की मदद से पुण्य के साथ साथ समाज को संक्रमण से बचाने का संतोष भी मिलता है।

डीटीओ डॉ गणेश यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में अकेले गोरखपुर जनपद ऐसा है जहां जन्मदिन, पुण्यतिथि, सेवानिवृत्ति और वैवाहिक वर्षगांठ आदि प्रमुख मौकों पर लोग नये उपचाराधीन टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए सामने आ रहे हैं। गोद लिये गये मरीज को पोषक सामग्री जैसे फल, मूंगफली, सोयाबीन, गुड़, चना आदि की पोटली इलाज चलने तक प्रति माह देना है। साथ में मरीज का मनोबल बढ़ा कर रखना है ताकि बीच में वह दवा खाना बंद न करे और पूरी तरह से ठीक हो सके।

इस अवसर पर चरगांवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, एनटीईपी स्टॉफ केशवधर दूबे, मनीष कुमार तिवारी, एलटी राकेश चंद्र, यशोवर्मन, फार्मासिस्ट अशोक राय, स्टॉफ नर्स लोकेंद्र समेत पीएचसी के सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं फातिमा नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलने वाले पीड़ित किसानों ने की मुलाकात

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सतहवां पश्चिमी में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल से आगजनी से पीड़ित किसानों से विधायक ने मुलाकात किया और तत्काल तहसील प्रशासन को सहायता के लिए निर्देशित किया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया मौके पर किसानों ने विधायक से बताया कि कई बार बिजली विभाग को पत्र देकर तार को टाइट करने की मांग किया गया था लेकिन विद्युत विभाग लापरवाही बरतते हुए किसानों की बातों को ध्यान नहीं दिया और परिणाम स्वरूप किसानों की फसल जलकर राख हो गई ।

जिसके बाद विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके जेई के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल बिजली विभाग के अवर अभियंता को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की और बताया कि इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है कई बार ग्रामीण शिकायत किया लेकिन उनके शिकायत को दरकिनार करते हुए मनमानी की गई है। चौरी चौरा की जनता मेरे लिए सर्वोपरि है अधिकारी कर्मचारी उनकी सेवा में कोई लापरवाही बरतेंगे तो उनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा नेता अविजित जायसवाल लवी, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव, राम दुलारे चौधरी, बलदेव निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

गोरखपुर: शाह मारूफ स्थित हकीम वसीम अहमद साहब की मस्जिद में शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। समुदाय ने इस विरोध को पूरी तरह शांतिपूर्ण रखा और सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने का प्रयास किया।

नमाज के बाद मीडिया से बातचीत में कुछ नमाजियों ने बताया कि सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे लेकर मुस्लिम समाज चिंतित है। उन्होंने कहा, "हमारे धार्मिक स्थलों और संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि सरकार इस बिल पर पुनर्विचार करे। हमने रमजान के पवित्र महीने में शांतिपूर्ण विरोध का तरीका अपनाते हुए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की है, ताकि सरकार तक हमारा संदेश पहुंचे।"

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। समुदाय के लोगों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

गोरखपुर में इस विरोध प्रदर्शन के शांतिपूर्ण स्वरूप को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क रहा। पुलिस और प्रशासन विभिन्न इलाकों में हो रही जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पूरी तरीके से मुस्तैद रहा। इस बीच काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने की बात आने के बाद सुरक्षा एजेंसी तर्क हो गई।

*हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की लगभग एक करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई*

खजनी गोरखपुर।।पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की संपत्ति कुर्क कर 36,38544 रुपये की कीमत की संपत्ति जब्त की। 

जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करूणेश एवं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आज हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की लाखों रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क कर जब्त की है। इधर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार होने वाली कार्रवाई से हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर के आरोपितों में भी अफरा-तफरी मची हुई है। थाना बांसगांव की पुलिस ने गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर अमरजीत चौहान पुत्र मनराज चौहान निवासी रवतापार थाना बांसगांव पर कार्रवाई की। थाना बांसगांव की माल्हनपार चौकी क्षेत्र के ग्राम बढ़ैपुरवां में अमरजीत की पत्नी रम्भा देवी के नाम से खरीदी गई जमीन आराजी संख्या 170मि./0.097 हेक्टेयर खाते में रकबा 81.04 वर्गमीटर में दिनांक 31 नवंबर 2022 को खजनी माल्हनपार मुख्य मार्ग के किनारे विगत एक वर्ष के अंदर एक पक्का तीन मंजिला मकान दुकान का निर्माण कर उसमें रविता टावर किंग ब्रांड दुकान/शाॅपिंग माॅल खोला गया था। जिलाधिकारी द्वारा धारा 14(1) के तहत कुर्क की गई उपरोक्त संपत्ति के लिए धारा 14(3) के तहत तहसीलदार खजनी नरेन्द्र कुमार को अग्रीम आदेश तक के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।

नायब तहसीलदार हरीश यादव के साथ पुलिस टीम में शामिल सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह सीओ बांसगांव दरवेश कुमार थानाध्यक्ष बांसगांव प्रेमपाल सिंह थानाध्यक्ष बेलघाट विकासनाथ एसआई धर्मवीर सिंह, नंदलाल यादव के साथ एसपी साउथ के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर 36,38544 रूपये की अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। आरोपित के खिलाफ षड़यंत्र,धोखाधड़ी, हेराफेरी, छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से संपत्ति अर्जित करने के एक मामले दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 316/2023 में भारतीय दण्ड विधान की धाराओं 406, 419, 420, 120बी, 411, 489 ख, 489ग तथा मुकदमा अपराध संख्या 441/2024 में धारा 2(बी)(1),2(बी)(X1), 3(1) तथा सहजनवां थाने में मुकदमा अपराध संख्या 456/2024 में बीएनएस की धाराओं 316(2), 351(2) में केस दर्ज है।

एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी एवं जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।

*संचारी रोग व दस्तक अभियान की तैयारी में बैठक हुई*

खजनी गोरखपुर।।संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को लेकर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अंतर विभागीय बैठक की गई।

बैठक में संचारी रोग और दस्तक अभियान के तहत मौसम परिवर्तन से व जल जनित तथा मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने और उन्हें साफ-सफाई, खान-पान की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए अभियान चला कर प्रेरित करने की रूपरेखा निर्धारित की गई।

अंतर्विभागीय बैठक में, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि ओ. पी. रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी रचना पांडेय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप त्रिपाठी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद, ब्लॉक कम्युनिटी प्रॉसेस मैनेजर खुश मुहम्मद अंसारी, डब्ल्यूएचओ माॅनीटर सूर्य प्रताप एवं ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर बेलघाट उपस्थित रहे।

प्रतिमा शुक्ला को मिला एएलटी का आनरेवल चार्ज

गोरखपुर। भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार (पूर्व अध्यक्ष उ0प्र0 लोक सेवा आयोग) की अध्यक्षता में प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र प्रयागराज के सभागार में कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह में जनपद-गोरखपुर से जिला गाइड कैप्टन (बेसिक)/जिला प्रशिक्षण आयुक्त, गाइड प्रतिमा शुक्ला को सहायक लीडर ट्रेनर का आॅनरेबल चार्ज और पिन प्रादेशिक मुख्यायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी एवं प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला मुख्यायुक्त रामजन्म सिंह ने बताया कि सहायक लीडर ट्रेनर का आनरेबल चार्ज एक सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। इसके पहले भी प्रतिमा शुक्ला अपने पद की जिम्मेदारियों को भली-भाॅति निभाती रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद में श्रीमती प्रतिमा शुक्ला ए0एल0टी0 का आॅनरेबल चार्ज पाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका हैं, जो कि बेसिक शिक्षा विभाग के लिए सम्मान और हर्ष का विषय है। इससे परिषद के छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड शिक्षा अनिवार्य विषय से प्रयोगात्मक रूप में और बेहतर तरीके से मिल सकेगें।

जनपद-गोरखपुर में श्रीमती प्रतिमा शुक्ला को सहायक लीडर ट्रेनर गाइड की आॅनरेबल चार्ज मिलने पर जिला मुख्यायुक्त रामजन्म सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर दिनेश मणि त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिपरौली देवी प्रसाद दूबे, जिला गाइड कमिश्नर विनीता सिंह, जिला सचिव रंजना राय, जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट राकेश सैनी, जिला कमिश्नर स्काउट एडल्ट रिसोर्स ज्ञानेन्द्र ओझा जिला कमिश्नर गाइड एडल्ट रिसोर्स रीना सिंह, डी.टी.सी. (एस) अजय सिंह, डी.ओ.सी. गाइड इशरत, स्काउट शशांक, कौंसलर लाजोरानी, मन्दिनी, गौरी, खुश्बू, शिवेन्द्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया और बधाई दी।