रत्योरा,कोरांव,प्रयागराज। में जय भीम शोभायात्रा की प्रथम तैयारी बैठक रत्योरा में संपन्न हुई
प्रयागराज।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोरांव क्षेत्र में सामाजिक संगठनों और बहुजन समाज द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के पूर्व दिवस 13 अप्रैल को भव्य "जयभीम शोभायात्रा" निकली जाएगी जिसकी तैयारी बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जयभीम शोभायात्रा संस्थापक दिनेश चौधरी ने कहा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती हमारे बहुजन समाज के लिए राष्ट्रीय पर्व है,बाबा साहब ने बहुजन महापुरुषों के आंदोलन और अपने त्याग तथा संघर्ष से जो हमें अधिकार और सम्मान संविधान के माध्यम से दिया है उनका हम जीवन भर यह कर्ज नहीं चुका पाएंगे। बाबा साहब के सम्मान में हम शोभायात्रा का आयोजन कर बहुजन समाज में एकजुटता और सामाजिक चेतना को विकसित करना चाहते हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए जय भीम शोभायात्रा के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार अमरेंद्र वर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे जीवन भाग्यविधाता हैं उनकी जयंती पर शोभायात्रा को निकाल कर बाबा साहब के विचारों को हम जन जन तक पहुंचाएंगे।
जय भीम शोभायात्रा के नवनियुक्त अध्यक्ष डा कमलेश गौतम ने कहा कि बहुजन समाज को बाबा साहब के सम्मान और कोरांव क्षेत्र की आम अवांम के दिलों में बाबा साहब बस्ते हैं उन्होंने क्षेत्र के बहुजन समाज से 13 अप्रैल को होने वाले जयभीम शोभायात्रा में बड़ी संख्या शामिल होने का निवेदन किया। बैठक संचालन जय भीम शोभायात्रा के आयोजक अमित जैसल ने किया और बैठक में शामिल कमेटी के सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज बैठक में मुख्य रूप से श्रीनाथ गुप्ता बौद्ध,सूर्यलाल कुशवाहा, प्रकाश सिंह पटेल,कृपा शंकर पटेल, डा सत्येंद्र पाल,पत्रकार बृजलाल चौधरी,विक्रम कोल,निर्मला कुशवाहा,राजकुमार गुप्ता,मनीष जाटव,रमेश चौधरी,अजय दीपांकर,कमलेश कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,सूर्यपाल गौतम,अजय चौधरी,लक्ष्मीकांत कन्नौजिया,शिवम् राव,आनंद जाटव,त्रियुगी प्रसाद,प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 30 2025, 18:18