भदोही में देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़: नवरात्रि का पहला दिन, कलश स्थापना के साथ हुई पूजा शुरू
भदोही। नवरात्रि के पहले दिन जिले भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही महिलाएं व्रत और स्नान - ध्यान के बाद घरों में कलश स्थापना की तैयारियां में जुट गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई। इन कलशों के पास अगले 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाएगी और नियमित पूजन - अर्चन किया जाएगा। ज्ञानपुर के घोपइला मंदिर, गोपीगंज नगर के सदर मोहाल मां दुर्गा प्राचीन मंदिर और भदोही के काली मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, दस साल बाद चैत्र नवरात्र आठ दिन का पड़ा है। नवरात्र में नवदुर्गा और नव गौरी की पूजा अर्चन करने का विधि विधान है। इस बार नव संवत्सर के राजा और मंत्री सूर्य होंगे।काशी से प्रकाशित श्री महावीर पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र की शुरुआत आज से नवरात्र में हिंदू नव वर्ष के राजा और मंत्री सूर्य हैं। पंचमी तिथि का लोप होने के कारण इस बार नवरात्र नौ की जगह आठ दिन का है।
Mar 30 2025, 17:41