*टीबी मरीजों को मिला पोषण आहार:भदोही में 50 मरीजों को मिली पोषण पोटली, डीएम और सीएमओ ने किया वितरण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सोसाइटी ने 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार पोटली का वितरण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही की सराहना करते हुए कहा कि संस्था जन सामान्य तक पहुंचकर सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षय रोग अब असाध्य नहीं रहा है। संकल्प शक्ति और नियमित दवा सेवन से इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने मरीजों को सलाह दी कि वे शासन द्वारा दी जा रही धनराशि का उपयोग पोषण आहार पर करें। डॉ. रतीश पाठक ने मरीजों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के कई सदस्य मौजूद रहे। इनमें अरविंद भट्टाचार्य, अब्दुल वाहिद अंसारी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. के पी मिश्रा, सूचना अधिकारी पंकज कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे। सचिव डॉ. भारतेन्दु द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया और कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Mar 29 2025, 19:18