*“जहां ज्ञान की ज्योति जलती है वहां भविष्य स्वर्णिम बनता है”, वीर बहादुर सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के वार्षिकोत्सव में बोले संदीप सिंह*
![]()
गोरखपुर- जहां स्कूल संवरते हैं वहां बच्चे निखरते हैं, जहां ज्ञान की ज्योति जलती है वहां भविष्य स्वर्णिम बनता है। बच्चों की प्राथमिक शिक्षा बेहतर होनी चाहिए,नींव मजबूत होगी तभी बच्चा आगे चलकर अच्छा नागरिक बनेगा, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है। ये बातें मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने वीर बहादुर सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के वार्षिकोत्सव समारोह में कही।
इस अवसर पर संस्थानों के विद्यार्थियों ने दर्जनों रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इससे पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थान की चेयरपर्सन ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने की संचालन अंशुमालीधर भक्ति दूबे और विद्यार्थियों ने किया।
विशिष्ठ अतिथि भाजपा मुंबई के अध्यक्ष एवं सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, अश्वनी सिंह लक्की,बेलघाट ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक बीडीओ रमेश शुक्ल पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप तिवारी, धरणीधर त्रिपाठी, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, राजेश पांडेय, रामानंद मौर्य, संजय यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रवक्ता, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Mar 29 2025, 18:53