*यूपी में शराब पर बंपर ऑफर का विरोध:ज्ञानपुर में आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बंपर ऑफर की कड़ी निंदा करते शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जहां पर उनके द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि योगी सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त में देने की योजना न सिर्फ समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करने वाला है। योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है। जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से ही सामाजिक व आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं। इस तरह की योजना से और भी बढ़ सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है। जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है। जबकि ऑफर के कारण दुकानों पर शराब लेने के लिए होड़ मची है। जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है! ऐसे में शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तत्काल समाप्त किया जाए।
इस मौके पंकज कुमार, रामप्रसाद यादव, अरुण कुमार, बैजनाथ सरोज, अरविंद वीरेंद्र गौड़, संगम पासी, प्रियांशु गुप्ता, संदीप यादव, शिवचंद मौर्य, सरताज, अरुण पासवान, वरुण यादव, कमलेश गौतम, सोहन व अमीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
Mar 29 2025, 18:00