नवरात्र के सामान से बाजार गुलजार, खरीदारों की उमड़ रही भीड़
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नवरात्र में गिने-चुने दिन शेष बचे हैं। इसकी तैयारी में हर कोई जी जान से जुट गए हैं। घरों, मंदिरों की सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। 30 मार्च को नवरात्रि का पहला दिन है। वहीं जिले विभिन्न बाजार खाद्य पदार्थ और सामग्री से गुलजार है। दुकानदार ग्राहकों को सामान देने नहीं पहुंच रहें हैं। आदि शक्ति मां दुर्गा की फोटो फ्रेम के अलावा नारियल, चुनरी और फूल - मालाओं की दाम में उछाल आया है। इस साल नवरात्रि में विशेष संयोग बन रहे हैं। आठ दिन के चैत्र नवरात्र नवरात्र में मां की अराधना की जाएगी। नवरात्रि को मां की अराधना का विशेष पर्व माना जाता है।
जिले के ज्ञानपुर, गोपीगंज, औराई, भदोही, जंगीगंज, सुरियावां,मोढ़,चौरी,अभोली आदि बाजार नवरात्रि से पहले गुलजार है। शाम के समय खरीदारों की भीड़ दुकानों पर बढ़ रही है। शाम होते ही बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। दूसरी ओर नवरात्र को देखते हुए गृहणियां घर चमकाने में लगी है। गोपीगंज के होलसेल विक्रेता पप्पू सेठ ने बताया कि माई की चुनरी पांच रुपए से लेकर 150 रुपए तक बिक रही है। इसमें कई क्वालिटी की चुनरी है। छोटा झंडा 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक बाजार में बिक रहा है। दुकानदार सुनील मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा की फोटो फ्रेम प्रतिमा 50 से 400 रुपए तक है।
Mar 29 2025, 17:58