*दिल्ली में 14 से 17 अप्रैल को इंडिया कार्पेट एक्सपो:66 देशों से आएंगे 425 खरीदार,150 से ज्यादा भारतीय निर्यातक लगाएंगे स्टाॅल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इंडिया कार्पेट एक्सपो -2025 का 48 वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है। कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से आयोजित इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे। इस प्रदर्शनी में अमेरिकी, यूरोप समेत 66 देशों से 425 विदेशी खरीदार शामिल होंगे। भारत के कश्मीर, जयपुर, पानीपत, बीकानेर,आगरा, भदोही और वाराणसी के 150 से अधिक कालीन निर्यातक अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। CEPC के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल के अनुसार यह फेयर भारतीय निर्यातकों के लिए विशेष अवसर है। एक ही छत के नीचे कालीन से जुड़े सभी हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने का मौका मिलेगा। उभरते उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्पाद दिखाने का विशेष अवसर दिया गया है। प्रमुख खरीदार देशों में, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड, तुर्की, चीन, आस्ट्रेलिया, जापान, ब्राजील, बेल्जियम,इरान और डेनमार्क शामिल हैं। इसके अलावा कोलंबिया, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, बुल्गारिया,चिली, फिनलैंड, घाना,हंगरी, जार्डन , मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, ताइवान और ट्यूनेशिया में भी खरीदार जाएंगे।
Mar 29 2025, 17:14