जिले की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीएम - एसपी ने किया निरीक्षण
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में आज अलविदा जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सभी मस्जिदों में पुलिस फोर्स तैनात रही। गोपीगंज, भदोही, खमरिया, माधोसिंह, दुर्गागंज, नई बाजार, चौरी, सुरियावा और जंगीगंज की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्षों की देखरेख में पुलिस बल तैनात किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का चक्रमण कर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रमजान के महीने में अलविदा जुमे की नमाज का विशेष महत्व होता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करते हैं। सभी मस्जिदों में मौलाना और इमाम मौजूद रहे। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ आने वाली ईद के पर्व की तैयारियां शुरू कर दीं।
Mar 28 2025, 18:34