संसद का बजट सत्र : राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, संसद में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कही यह
डेस्क : संसद का बजट सत्र अपने आखिरी सप्ताह में प्रवेश करने जा रहा है। संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और 4 अप्रैल तक चलेगा। संसद के दोनों सदनों राज्य सभा और लोक सभा में आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई। संसद ने वित्त विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी है, जिसे राज्यसभा ने लोकसभा को वापस कर दिया है। राज्यसभा ने विनियोग विधेयक (3) को भी वापस कर दिया है।
इधर रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा जारी है। आज इस मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने बयान को लेकर माफी की मांग की। हालांकि रामजीलाल सुमन बयान पर माफी मांगने से इनकार कर चुके हैं। हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
वहीं इस बयान के बाद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, राणा सांगा और देश के अन्य हिस्सों में जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जान दी, हम उनका सम्मान करते हैं।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि इस सदन में अगर देश के हीरो को कोई बेइज्जत करता है। मैं नहीं मानता हूं कि ये मुद्दा सिर्फ हमारे सुमन जी का है। वो काफी सीनियर नेता हैं, लेकिन जो राणा सांगा को लेकर उन्होंने वक्तव्य दिया है। भले ही उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस बयान को कैसे कोई मंजूर करेगा। इसलिए मैं कहता हूं कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेता इस बयान को खारिज करें।
संसदीय कार्यमंत्री के बयान पर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'आपने जो बातें रखी हैं, हम उसका स्वागत करते हैं। इस देश में जो भी देशभक्त हैं। देश के लिए लड़े हैं, उनका मैं सम्मान करता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कानून अपने हाथ में लेकर कोई अगर किसी के घर पर जाकर तोड़फोड़ करता है, अगर कोई उसकी संपत्ति को तोड़ता है। ये हम कभी नहीं मानेंगे। इसकी मैं निंदा करता हूं। सभापति जी आपकी बात से हम सहमत हैं, लेकिन इन्होंने वो मुद्दा उठाकर घर पर तोड़फोड़ की, उसकी गाड़ी तोड़ते हैं। ये अपमानजनक दलितों के खिलाफ जो हो रहा है, उसको हम कभी सहन नहीं करेंगे।'
गौरतलब है कि सपा सांसद ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, 'ये तो बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है, वे तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानते हैं। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था तो मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।'
Mar 28 2025, 13:42