*त्रिदिवसीय विकास मेला भव्य रुप से संपन्न 2000 से अधिक लाभार्थी हुए लाभांवित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में आयोजित त्रिदिवसीय विकास मेला भव्यता के साथ संपन्न हुआ। "यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन" थीम पर आधारित इस मेले में 40 से अधिक विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।ज्ञानपुर में अंतिम दिन का शुभारंभ और समापन जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। मेले में 2000 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट, प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महाकुंभ 2025 पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की नीतियों को जनहितकारी बताते हुए इसे प्रदेश के विकास में मील का पत्थर बताया।
Mar 27 2025, 19:48